सरगुजा

समाज का परंपरा तोडऩे वाले पर हो कार्रवाई- अमित सिंह
18-Jun-2023 9:04 PM
समाज का परंपरा तोडऩे वाले पर हो कार्रवाई- अमित सिंह

खैरवार समाज का सामाजिक सम्मेलन 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 18 जून।
रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम नवाडीह में खैरवार खेरवार खरवार महासम्मेलन का आयोजन किया गया। खैरवार समाज के प्रदेश अध्यक्ष वीर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। 

कार्यक्रम का प्रारम्भ आदिवासी रीति रिवाज से बैगा द्वारा पूजा-अर्चना कर प्रारंभ किया गया, जिसमें खैरवार समाज रीति रिवाज और गीत गाना पेश किया गया। सरगुजा संभाग के सभी जिलों से सामाजिक प्रमुख उपस्थित रहे। सभी ने सामाजिक एकता के लिए एकजुट करने के लिए संकल्प लिया। 

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी जिलों के लोगों को एकजुट होकर समाज के समस्या को दूर किया जा सकता है। सभी लोग आपसी तालमेल बना कर चलें। खैरवार समाज आज भी भारत सरकार के जनजातियों की मुख्य सूची में शामिल नहीं है, इसके लिए कई वर्षों से प्रयास किया जा रहा है, अब युवाओं को आगे आने की जरुरत है।

खैरवार समाज के जिला महासचिव अमित सिंह ने प्रदेश के कार्यकारिणी से कई मांग करते हुए कहा कि जो व्यक्ति समाज की परंपरा रीति रिवाज़ छोड़ रहा हो उस पर संगठनात्मक कार्रवाई हो। बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा खैरवार की जनसंख्या है। यहां खैरवार की लड़कियों को गैर जनजाति के द्वारा भगा कर ले जाते हैं और जनप्रतिनिधि बना रहे हैं। 

गैर जनजातियों से विवाह करने वाले लड़कियों का सभी तरह के मिलने वाले आरक्षण समाप्त होने चाहिए व उनका जाति प्रमाण पत्र भी समाप्त हो। इसके लिए सभी क्षेत्रों से ज्ञापन सौंपे जाएंगे, यदि मांग पूरा नहीं होता है तो आदिवासी समाज के लोग सडक़ों पर आएंगे।

सरगुजा संभाग में मिलने वाले स्थानीय भर्ती पर आज भी आरक्षण नहीं मिल रहा है, जिससे संभाग के स्थानीय लोग किसी भी पद पर चयनित नहीं के बराबर होगा, इस पर भी जल्द ज्ञापन सौंप कर मांग किया जाएगा। 

बलरामपुर जि़ला अध्यक्ष उदय राज सिंह ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी की सहमति से ग्राम डोंग्रो में 25 जून 2023 को बलरामपुर जिले का कोर कमेटी गठन किया जाएगा। जिसमें जिले के सभी क्षेत्र से समाज प्रमुख आएं।

सम्मेलन में युवा जि़ला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, महिला जिला अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान सिंह, बेनी कश्यप जिला अध्यक्ष जशपुर, निरंजन सिंह जि़ला सचिव जशपुर, मीरा देवी महिला जिला सचिव, धर्मदेव सिंह,शिव कुमार सिंह, श्याम सुन्दर, बिहारी सिंह, मोहन सिंह, नंदलाल सिंह, रतु सिंह, शिव कुमार सिंह सहित क्षेत्र से कई जनप्रतिनिधि व सैकड़ों लोग शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news