सरगुजा

चाय बेचने वाला जब प्रधानमंत्री बनता है तो वो गाँव गरीब किसान की चिंता करता है-ज्योतिनंद दुबे
18-Jun-2023 9:12 PM
चाय बेचने वाला जब प्रधानमंत्री बनता है तो वो गाँव गरीब किसान की चिंता करता है-ज्योतिनंद दुबे

   उदयपुर में भाजपा का अम्बिकापुर विधानसभा लाभार्थी सम्मेलन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अम्बिकापुर,18 जून।
भारतीय जनता पार्टी का अम्बिकापुर विधानसभा स्तरीय लाभार्थी सम्मेलन सीता बेन्गरा उदयपुर में भाजपा जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे के मुख्य आतिथ्य तथा भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की अध्यक्षता, भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, पूर्व ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी व पूर्व नगर निगम सभापति त्रिलोक कपूर कुशवाहा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला भाजपा संगठन प्रभारी ज्योतिनंद दुबे ने कहा कि जब चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बनता है तो वो गाँव गरीब किसान की चिंता करता है। हम आज मोदी सरकार के 09 साल की बेहतरीन उपलब्धियों का हिसाब देने आये हैं।कांग्रेसियों को चुनौती है आकर हमसे बहस कर लें।

आगे उन्होंने केन्द्र सरकार की योजनाओ के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने गरीबों के आवास के लिए करोडो रुपये छत्तीसगढ़ भेजे परन्तु छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने राज्य का अंश नहीं देकर पैसे को लेप्स करा दिया। 16 लाख प्रधानमंत्री आवास का पैसा लेप्स कराने वाले कांग्रेसियों को अपने गाँव में घुसने मत देना। आप अम्बिकापुर विधानसभा में भाजपा का विधायक बनाओ आपका प्रधानमंत्री आवास हम बनाएंगे।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी में जान जाने की नौबत थी लेकिन ऐसी कठिन परिस्थितियों में भी मोदी जी ने देश के वैज्ञानिको के साथ मिलकर कोरोना का टीका बनवाया तथा मुफ्त में देशवासियों को टीका लगवाकर करोड़ों लोगों की जान बचा ली। उन्होंने देशवासियों को न केवल विभिन्न प्रकार की योजनाओं से लाभ पहुचाया बल्कि देश तथा देश की सीमाओ को सुरक्षित करने का काम भी बखूबी किया।

इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर ने कहा कि देश का ऐसा कोई परिवार नहीं है जिसको मोदी सरकार की किसी न किसी योजना का लाभ न मिला हो।छत्तीसगढ़ में भी 15 साल तक जब भाजपा की सरकार थी तब भी हमारी सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए योजनायें बनाकर उनको लाभ दिया।गरीबों की भूख की चिंता कर डॉ. रमन सिंह ने 01 रूपए किलो चावल योजना की शुरुवात की जिससे छत्तीसगढ़ के गरीब वर्ग के खाने की चिंता दूर हुई।

इस अवसर पर पूर्व ओ बी सी प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के लाल किले से दिए अपने पहले भाषण में कहा था कि मुझे माताओ बहनों की इज्जत की खातिर हर घर में शौचालय बनवाना है, जिसने गरीबी देखी है वही गरीबो का दर्द समझता है।

इस अवसर पर पूर्व नगर निगम सभापति त्रिलोक कपूर कुशवाहा ने कहा कि मोदी जी ने देश में गरीबों का जनधन खाता फ्री में खुलवाया ऐसा पहले किसी सरकार ने नहीं किया। उन्होंने किसान सम्मान निधि के रूप में 6000 रुपये सालाना किसानों को दिया।ऐसा भी पहले किसी सरकार ने नहीं किया, इसलिए कांग्रेसियो के झांसे में नहीं आना है, जो भी करेंगे मोदी जी ही करेंगे।

लाभार्थी सम्मेलन को भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत त्रिपाठी, आलोक दुबे राजेश अग्रवाल, विकास पाण्डेय, मधुसूदन शुक्ला, अभिषेक शर्मा, गोपाल सिन्हा, कैलाश मिश्रा, राजेन्द्र जायसवाल, राधेश्याम ठाकुर, दिनेश साहू तथा अनिल सिंह ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों का सम्मान भी किया गया।
 
कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता ने तथा आभार प्रदर्शन उदयपुर मण्डल महामंत्री प्रबोध सिंह ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news