जशपुर

घर का छप्पर ठीक करते अचानक गिरी बिजली, ससुर व बहू की मौत, एक अन्य घायल
26-Jun-2023 3:22 PM
घर का छप्पर ठीक करते अचानक गिरी बिजली, ससुर व बहू  की मौत, एक अन्य घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 26 जून। जिले में लगातार आकाशीय बिजली का कहर जारी है। बीते शनिवार को बगीचा विकासखंड के भितघरा ग्राम पंचायत के पहाड़ी कोरवा आश्रित ग्राम राजपुर में आकाशीय कहर का रौद्र रुप देखने को मिला जहां एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत हो गई वहीं एक वृद्ध महिला झुलस गई।

मामला है राजपुर का जहां पहाड़ी कोरवा परिवार के सदस्य ससुर रतिया राम (68) पिता फागु राम व बहू दीनामती(20) पति भक्तु राम की आकाशीय बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई वहीं मृतिका की मां मंझनी बाई (50) पति समारू राम गंभीर रुप से झुलस गई जिसके पैर में चोट आई है।

थाना प्रभारी प्रदीप सिदार ने बताया कि बारिश को देखते हुए पहाड़ी कोरवा परिवार अपने घर का छप्पर ठीक कर रहे थे। मृतिका की मां अपनी बेटी के घर आई हुई थी। सुबह से लगभग आधा छप्पर वे ठीक कर चुके थे और दोपहर को बारिश शुरु होने के बाद वे उसे कमरे से लगे बरामदे में आराम कर रहे थे। इस दौरान आकाशीय बिजली उस कमरे में गिरी जिसके चपेट में आने से बहू व ससुर की मौत हो गई। वहीं मृतिका की मां गंभीर रूप से घायल हो गई।

बहरहाल लगातार आकाशीय बिजली से मौतों का आंकड़ा जशपुर जिले में बढ़ता जा रहा है, जो चिंता का विषय है। जहां तडि़त चालक लगे हैं वे कारगर नहीं और जहां जरुरत है उनका अब तक चिन्हांकन नही हो पाया है। ऐसी परिस्थिति में गाज की समस्या से निपटने के लिए शासन प्रशासन को कारगर कदम उठाने की जरुरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news