जशपुर

आंख का इलाज कराने आया मरीज, 24 घंटे नेत्र विभाग में कैद
06-Jul-2023 4:48 PM
आंख का इलाज कराने आया मरीज, 24 घंटे नेत्र विभाग में  कैद

 मरीज को बंद कर गायब हुए कर्मचारी, भूखे-प्यासे तड़पते रहा मरीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 6 जुलाई। जशपुर जिला मुख्यालय में स्वास्थ्य अमले की बड़ी लापरवाही सामने आई है। आंखों का इलाज कराने आए मरीज को 24 घंटे तक नेत्र विभाग के वार्ड में बंद कर रखा गया और तो और उस मरीज को खाना तक नहीं मिला।

इस संबंध में जशपुर सीएमएचओ रंजीत टोप्पो ने बताया कि नेत्र विभाग में 24 घंटे बंद पड़े मरीज को मेरी उपस्थित में बाहर निकाला गया है और नेत्र विभाग के नोडल अधिकारी के प्रति नोटिस जारी किया गया है।

 जशपुर जिला मुख्यालय का जहां एक मरीज मंगलवार शाम आंख का इलाज कराने आया हुआ था। सीएमएचओ कार्यालय परिसर में स्थित नेत्र विभाग में उसने अपनी आंखों की जांच कराई और वह नेत्र विभाग के वार्ड भवन में सो गया। मरीज गहरी नींद में था उसे पता नहीं चला कि किसी ने उसे बंद कर दिया है।

देर शाम होने के कारण जिम्मेदार कर्मचारी ने ताला लगाया और घर चला गया। सुबह झाड़ू पोंछा करने वाले कर्मचारी ने भी अपना काम निपटाया और ताला बंद करके चला गया। इधर मंगलवार शाम से  बुधवार शाम तक भूखे प्यासे नेत्र विभाग में मरीज बंद था।

मामले की भनक जब मीडिया को हुई तो मौके पर देखा- चैनल गेट पर ताला लगा था, मरीज भूखे प्यासे 24 घंटों से अंदर बंद था। उसे आस थी कि कोई आए और ताला खुलवाए।

 सीएमएचओ स्वयं मौके पर पंहुच गए और जिम्मेदारों से सवाल-जवाब करने लगे।  बहरहाल सीएमएचओ ने मरीज को 24 घण्टे बाद बाहर निकलवाया और जिम्मेदारों की जिम्मेदारी अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है कि आखिरकार इतनी बड़ी चूक कैसे हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news