कोण्डागांव

कारोबारियों ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में आजीविका गतिविधियों में मदद के लिए दिखाया उत्साह
16-Jul-2023 9:13 PM
कारोबारियों ने ग्रामीण औद्योगिक पार्क में आजीविका गतिविधियों में मदद के लिए दिखाया उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव, 16 जुलाई।
महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) योजना अंतर्गत जिले में तैयार किए जा रहे हैं सभी 10 रीपा में आजीविकामूलक गतिविधियों को बढ़ावा देने और उनमें रोजगार के नए साधनों की संभावना की तलाश तथा जिले के व्यापारियों की उसमें भागिदारिता सुनिश्चित करने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। 

इस बैठक में व्यापारी संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शामिल होते हुए जिले में रीपा निर्माण एवं संचालन हेतु निर्मित योजना की जानकारी लेते हुए गतिविधियों के बेहतर संचालन, उनमें कच्चे माल की आपूर्ति, निर्मित उत्पादों की पैकेजिंग, उनके लिए बाजार की खोज एवं विक्रय की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की। जिसमें सभी ने अपना मत रखते हुए इस पार्क में आजीविका मूलक गतिविधियों के लिए सहयोग एवं सहभागिता हेतु उत्साह दिखाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर रीपा के नोडल अधिकारियों द्वारा सभी व्यापारियों को रीपा में आजीविका गतिविधियों में अपने अनुभवों के द्वारा सहयोग करने को कहा साथ ही यदि कोई व्यापारीगण किसी प्रकार के उत्पाद का निर्माण रीपा के माध्यम से करवाना चाहते हैं तो उन्हें भी रीपा में निवेश हेतु आमंत्रित किया गया। इसके माध्यम से प्रशासन का उद्देश्य है स्थानीय स्वयंसहायता समूहों एवं स्थानीय लोगों को इन गतिविधियों में जोडऩे हेतु प्रोत्साहित किया जा सके।

इस अवसर पर जनरल स्टोर संघ के दीपक कुमार दीवान, विद्युत संघ के गीतेश गांधी, फर्नीचर संघ से दीनबंधु देवांगन, सहित व्यापारी कन्हैया विश्वास, दिनेश देवांगन, एकेश्वर पटेल, दिनेश कुमार, सुंदर लाल देवांगन, अनिल शर्मा सहित अन्य व्यापारीगण एवं रीपा मैनेजर, एनआरएलएम के यंग प्रोफेशनल एवं तकनीकी सहयोगी संस्था यूएमपीएसएस के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news