धमतरी

कुरुद से बैजनाथ धाम के लिए 251 काँवरियों का जत्था रवाना
17-Jul-2023 2:40 PM
कुरुद से बैजनाथ धाम के लिए 251 काँवरियों का जत्था रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 17 जुलाई। सावन महोत्सव 2023 के तहत बोल बम सेवा समिति के बैनर तले इस बार भी 226 एवं 25 सेवक दल सहित 251 काँवरियों का जत्था बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए। विधायक अजय चन्द्राकर ने सभी को भगवा वस्त्र भेंट कर यात्रा के लिए रवाना किया।

रविवार को चंडी मंदिर में एकत्रित हुए शिव भक्त कांवरियों को यात्रा में पहनने लायक वस्त्र भेंट कर बस से रायपुर रवाना किया गया।

आयोजन समिति अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने बताया कि हमारी संस्था के जरिए इस साल 251 कंवारियों का जत्था बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए हैं। यात्रा की तैयारी पिछले छ: महीने से की जाती है। चार माह पूर्व ट्रेन में आरक्षण एवं रास्ते में रूकने की व्यवस्था हेतु हॉटल की बुकिंग करा ली जाती है। 25 सेवक सदस्यों को सडक़ मार्ग से राशन पानी लेकर पहले ही भेज दिया जाता है। रविवार 16 जुलाई को शिव भक्त रायपुर से दरभंगा एक्सप्रेस में सवार होकर बाबाधाम गए हैं। सोमवार को गंगा नदी से जल लेकर काँवरिये 105 किमी पैदल यात्रा कर ज्योतिर्लिंग बाबा बैजनाथ और मैया पार्वती में जल चढ़ाकर सबके मंगलकामना के लिए प्रार्थना करेंगे।

इस मौके पर पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति चन्द्राकर, रविकांत चन्द्राकर, सुरेश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कांवरिये मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news