धमतरी

आईजी ने ली रक्षित केंद्र धमतरी में वार्षिक निरीक्षण परेड की सलामी
05-Oct-2024 6:52 PM
आईजी ने ली रक्षित केंद्र धमतरी में वार्षिक निरीक्षण परेड की सलामी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 5 अक्टूबर। रायपुर के आईजी ने शुक्रवार को वार्षिक निरीक्षण पर धमतरी का दौरा किया। रक्षित केंद्र रुद्री पहुंचकर वार्षिक निरीक्षण किया। परेड कमांडर की टीम ने सलामी दी। एसपी के साथ परेड व टर्न आउट का निरीक्षण किया। बैठक में कानून व्यवस्था की समीक्षा की।  कोतवाली के बाद कुरूद थाना का निरीक्षण किया।

आईजी अमरेश कुमार मिश्रा ने एसपी आंजनेय वाष्र्णेय के साथ पुलिस लाइन परिसर के विभिन्न शाखा, कार्यालयों तथा परिवहन शाखा का निरीक्षण किया। लाईन ऑफिस, स्टोर शाखा, शस्त्रागार, वस्त्रागार शाखा को देखा। सम्मेलन में नए व पुराने अधिकारी, जवानों के अनुभव को सुने। उनके समस्याओं का निराकरण करने एसपी आंजनेय को निर्देश दिए।

इस मौके पर एएसपी सुशील नायक, डीएसपी भावेश साव, एसडीओपी कुरुद रागिनी मिश्रा, डीएसपी नेहा पवार, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा, कोतवाली टीआई राजेश मरई, अर्जुनी टीआई सन्नी दुबे, मुख्य लिपिक लक्ष्मी ध्रुव, स्टेनो अखिलेश शुक्ला समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

चिटफंड के लंबित केस सुलझाने के निर्देश

आईजी रायपुर ने चिटफंड के लंबित मामलों को जल्द निराकरण करने, चोरी, हत्या, लूट के घटनाओं को गंभीरता से लेकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। दुर्घटना रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट का पहचान करने, जरूरी कार्रवाई करने निर्देश दिया। सभी थाना प्रभारियों को थाने में आगंतुकों, पीडि़त, प्रार्थी, आवेदकों से शालीनता पूर्व व्यवहार करने के निर्देश दिए। निर्दोष व्यक्ति को न सताने चेताया। काम में कोताही पर कार्रवाई की चेतावनी भी मिली। साथ ही महिला संबंधी अपराधों पर नियंत्रित करने व त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

नक्सल क्षेत्रों में लगातार सर्चिंग करने, सुरक्षा व एरिया डोमिनेशन के लिए कहा। अनुसूचित जाति जनजाति से संबंधित राहत राशि के प्रकरणों का निराकरण करने कहा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news