धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 5 अक्टूबर। युवा कांग्रेस के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे कुरूद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत साहू ने देश की राजधानी में स्थित प्रधान कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाक़ात कर उन्हें पदभार ग्रहण करने की बधाई दी।
इस मौके पर वे भारतीय युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास से मिले और उन्हें संघर्षशील, स्वर्णिम, ऐतिहासिक कार्यकाल की बधाई देते हुए उज्जवल राजनीतिक सफर की शुभकामनाएं दी।
इनके अलावा कुरूद विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री साहू ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावुरु, महासचिव पूर्णचंद कोकोपाड़ी, सचिव लोकेश वशिष्ठ, दिल्ली प्रदेश महासचिव सन्नी रायकवार आदि युकां नेताओं से भेंट कर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया।