धमतरी

नवरात्र पर रास गरबा डांडिया की धूम
05-Oct-2024 2:47 PM
नवरात्र पर रास गरबा डांडिया की धूम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 5 अक्टूबर। शक्ति की साधना और उपासना का पर्व नवरात्र पर रास-गरबा डांडिया महोत्सव की धूम है। गरबा समिति के संरक्षक एवं विधायक अजय चंद्राकर मैदान में प्रतिभागियों से मिले। धमतरी की पूर्व विधायक रंजना साहू, पूर्व नपं अध्यक्ष रविकांत चंद्राकर, देवनाथ सोनी, मूलचंद सिन्हा, जागृति साहू, जागेश्वरी साहू भी बतौर अतिथि कार्यक्रम का हिस्सा बने।

कुरुद के इंडोर स्टेडियम प्रांगण आयोजित रास-गरबा डांडिया महोत्सव में प्रथम दिवस प्रतिभागियों ने राधा-कृष्ण थीम और पीले रंग के वेशभूषा में गरबा नृत्य कर माता शैलपुत्री  की भक्ति की। द्वितीय दिवस सफेद रंग के बंगाली वेशभूषा में  बेसिक झंकार, झांझर, राधा, पुष्पा, दुकड़ी, चौकड़ी, तीन ताली, छतीसगढ़ी चौकड़ी,  छकड़ी, डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर मां भगवती की आराधना की गई। जिसमें विविध राज्यों की सांस्कृतिक विरासत, विविधता और एकता की झलक जीवंत नजऱ आया। पंडाल में आकर्षक साज-सज्जा और रोशनी की जगमगाहट के साथ सेल्फी और रील पाइंट बनवाया गया है। जिसमें प्रतिभागी  आकर्षक वेशभूषा धारण कर फोटोसेशन करा अपनी यादें सहेज़ रहे हैं।

इस दौरान पूर्व नपं अध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, तहसीलदार दुर्गा साहू, नायब तहसीलदार ज्योत सिंह, पुष्पा तिवारी, वीणा खत्री, प्रसन्न नायडू, प्रतिमा पिल्लै, सुमन बजाज, संगीता श्रीवास्तव, सरिता देवांगन, रेखा तिवारी, सूरज देवांगन, दुर्गेश द्विवेदी, मोहन सुखरामणी, मनीष देवांगन, योगेश साहू, राहुल वर्द्धयानी, सरोजनी नाग, करूणा देवांगन आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news