धमतरी

सांसद द्वय ने सरपंच-पंचों को दिलाई पद-निष्ठा की शपथ
17-Jul-2023 3:16 PM
सांसद द्वय ने सरपंच-पंचों को दिलाई पद-निष्ठा की शपथ

 पंचायत चुनाव में टिकेश ने लगाई हैट्रिक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 17 जुलाई।
पंचायत चुनाव में हैट्रिक लगाने वाले युवा सरपंच टिकेश साहू के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि कुरुद विधायक के नहीं आने से सांसद चुन्नीलाल साहू और मोहन मांडवी ने नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

रविवार को कुरुद से दो किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत नवागांव-उमरदा में शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर को मुख्य अतिथि बनाया गया था। लेकिन हमेशा की तरह अति व्यस्तता के चलते इस बार भी वे कार्यक्रम में शिरकत नहीं ले पाए। जिसको लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की बातें होती रहीं। सांसद द्वय श्री साहू एवं श्री मंडावी ने  सरपंच और 10 पंचों को शपथ ग्रहण कराया। 

महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू ने बताया कि कुरुद उनका ससुराली क्षेत्र होने के कारण उन्हें यहां आना अच्छा लगता है। इसी तरह कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि यहां के सरपंच की धर्मपत्नी मेरे ही गांव से आई है, बेटी-दामाद के बुलावे पर उन्हें आना पड़ा।

भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर ने पंचायत टीम को जीत की बधाई देते हुए कहा कि किसी पंचायत का तीसरी बार सरपंच बनना यह दर्शाता है कि उस व्यक्ति की मजबूत पकड़ गांव के सभी वर्गों एवं विचारधारा पर है। योग्य नेतृत्व चुनकर ही हम बेहतर लोकतंत्र की कल्पना को साकार कर सकते हैं। 

धमतरी जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष रघुनंदन साहू ने नवागांव में मिली जीत को एतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे भाजपा की विचारधारा को मजबूती मिलेगी। सरपंच टिकेश साहू ने वरिष्ठ पार्टी नेताओं के मार्गदर्शन, सहयोग एवं ग्रामवासियों के भरोसे को अपनी जीत का आधार बताते हुए, आगे भी सभी के सहयोग से नवागांव की नई तस्वीर गढऩे का संकल्प व्यक्त किया। 

इस अवसर पर शिवप्रताम ठाकुर, मालकराम साहू, त्रिलोकचंद जैन, गौकरण साहू, वीरेंद्र साहू  होरीलाल साहू, पुष्पेन्द्र साहू, चैनसिंग साहू, लोकेश साहू, रामेश्वर ध्रुव, चितरंजन साहू, तोरण साहू, रिपुसुदन यदु, कामता कंवर, शियाराम साहू, सुरेश कँवर, राजेश साहू, राहुल बाँधेकर,जागृति साहू, गीता ध्रुव, ममता साहू, विद्या शर्मा, पद्मा गौतम, शैल चंद्राकर, भारती ध्रुव, गंगा वर्मा, अंजू यादव, भारती बैस, तुमेश्वरी ध्रुव, कृष्णा पवार, चित्ररेखा टंडन, संध्या पवार, लिलेश्वरी कँवर, हुलसी साहू, गायत्री यादव, शकुंलता,ललिता मणिकपुरी, रीता, त्रिवेणी साहू, लोकेश्वरी कँवर, दीपा साहू, उमा यदु, विस्वासा बाई, कृति,नीलम, मानका, परमेश्वरी कंवर, प्रतिभा, अहिमन चंद्राकर, कामिनी साहू, मनोहर दास, सूखचैन, पुनीत, सुरेश, दिलीप, तिजेंद्र, शिव, जवाहर, गोवर्धन कँवर, भूपेश, टेकु साहू, किशन, कल्याण, माखन, दिवाली, फूलसिंग, सुरेश  मनबोधि, यदुनंदन, बिस्मभर, कन्हैया, उमेश, भुवन,  मिथलेश, हरीश कँवर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

पंचायत सचिव पुष्पा साहू ने स्वागत उद्बोधन और अभार सरपंच ने व्यक्त किया। अंत में स्कूली बच्चों को बैग, पट्टी, क़लम, पेंसिल आदि भेंट किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news