धमतरी

हक की लड़ाई लडऩे जागरूक जनता को साधुवाद- रंजना
17-Jul-2023 3:40 PM
हक की लड़ाई लडऩे जागरूक जनता को साधुवाद- रंजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 जुलाई।
कोलियारी खरेंगा दोनर मार्ग की बहुप्रतीक्षित सडक़ निर्माण की मांग लगातार तेज हो रही है बीते दिनों उसी जर्जर मार्ग पर सडक़ हादसे में एक शिक्षक के हाईवा के चपेट में आने से मौत हो गई। उसी दिन भाजपा द्वारा चक्काजाम किया गया था उसके पश्चात सडक़ संघर्ष समिति के द्वारा आज अपनी सडक़ की मांग को लेकर रायपुर राजधानी कूच किया गया जिसका विधायक रंजना डिपेंद्र साहू ने चंदन माला श्रीफल देकर ग्रामीणों का सम्मान किया और अपने हक की लड़ाई में जागरूक जनता को स्वयं आगे आने साधुवाद दिया।

रविवार सुबह कोलियारी से निकली इस पदयात्रा की शुरुआत में पहुंची विधायक ने कहा पिछले साढ़े चार वर्षों से हम इस सडक़ की मांग कर रहे हैं ना जाने इस सरकार को हमारे क्षेत्र से क्या भेदभाव है कि इतने सडक़ हादसों के बावजूद इस सडक़ की स्वीकृति नहीं दे रही है, हमने इसकी मांग सदन पर भी उठाई विभागीय मंत्रियों से मिलकर मांग की पदयात्रा निकाली उसके बाद इस भैरी सरकार को जनता की आवाज़ सुनाई नहीं दे रही और आज जब क्षेत्र की जागरूक जनता स्वयं अपने हक की लड़ाई लडऩे राजधानी की ओर निकली है। हम सब पूरी तन्मयता से उनके साथ हैं,एडीबी में शामिल होने के बावजूद सडक़ को प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलना यह दुर्भाग्य है हम अपनी सडक़ की लड़ाई में संघर्ष समिति और ग्रामीणों के साथ हैं,वहीं दर्री सरपंच गीतेश्वरी साहू ने कहा अब सब्र का बांध टूट चुका है इस क्षेत्र के कई मासूमों ने सडक़ हादसों में अपनी जानें गंवाई हैं। इसका जिम्मेदार कोई है तो प्रदेश की भूपेश सरकार है उसके बाद भी यह सरकार मौन है,यह सडक़ हमारी बुनियादी मांग है। इसे हम लेकर रहेंगे और अगर यह सरकार हमारी आवाज़ नहीं सुन रही तो आज हम उन्हें अपनी आवाज सुनाने राजधानी की ओर निकल चुके हैं अपनी सडक़ लेकर रहेंगे।

यात्रा में प्रमुख रूप से संघर्ष समिति के रामूरोहरा जी, श्यामा साहू, दयाराम साहू,हीरेन्द्र साहू, प्रकाश साहू, राजेश शर्मा, अनिता यादव, जागेश्वरी साहू, पवित्रा दिवान, उमेश साहू, हेमंत चंद्राकर, अवनेंद्र साहू, डेनिश चंद्राकर, राजेंद्र साहेब, गोपाल साहू, शेखन साहू, निरंजन साहू, आनंद मेश्राम सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणजन पैदल निकले।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news