धमतरी

बारिश ने हरेली में नहीं जमने दिया रंग
17-Jul-2023 7:03 PM
बारिश ने हरेली में नहीं जमने दिया रंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 17 जुलाई। हरेली के दिन शासन के निर्देशानुसार नगरीय  क्षेत्र में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक कराने की मंशा पर बारिश ने पानी फेर दिया। पूजा अर्चना कर खेल गतिविधियों को 22 जुलाई तक आगे बढ़ा दिया गया है, लेकिन दोपहर बाद बरसात थमने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में रोका-छेका सहित विभिन्न खेल स्पर्धा होने की खबर आई है।

नगर के आत्मानंद स्कूल परिसर में हरेली त्यौहार के दिन 17 जुलाई को छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक करा खेल प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने की तैयारी की गई थी। नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर ने बताया कि रविवार रात से हो रही अनवरत वर्षा ने इसमें बाधा डाल दी। इसलिए हमने हरेली में गेड़ी चलाकर इस आयोजन को 22 जुलाई तक के लिए टाल दिया गया है।

इस मौके पर सीएमओ दीपक खांडे, मनीष साहू, चुम्मन दीवान,डुमेश साहू, उत्तम साहू, रोशन जांगड़े, राघवेन्द्र सोनी, राजीव मितान क्लब के उमेश साहू,दादू साहू, टुकड़े साहू आदि मौजूद थे। जनपद सीईओ जीआर यादव से मिली जानकारी अनुसार दोपहर बाद मौसम खुलने पर विभिन्न पंचायतों में हरेली पर्व पुरे उत्साह से मनाया गया। ग्राम पंचायत जोरातराई, सेलदीप, गोजी, संकरी,बकली आदि सरपंचों ने गौठान एवं खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम की फोटो भेजी है। मौसम की वजह से  छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के आयोजन में थोड़ी दिक्कत आई, लेकिन बाद में सब ठीक हो गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news