धमतरी

अजजा शासकीय सेवक विकास संघ तहसील नगरी की बैठक
17-Jul-2023 7:04 PM
अजजा शासकीय सेवक विकास संघ तहसील नगरी की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 17 जुलाई। शनिवार को आदिवासी हल्बा समाज शक्ति सदन चुरियाराडिहि नगरी में बैठक संपन्न हुआ, जिसमें कोषाध्यक्ष रमतु नेताम द्वारा अबतक का आय-व्यय प्रस्तुत किया गया साथ ही आगामी 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर सहयोग एवं भागीदारी बढ़ चढक़र का प्रस्ताव के साथ वार्षिक सदस्यता एवं सहयोग राशि प्रत्येक जोन से शत-प्रतिशत राशि 9 अगस्त तक जमा करने के लिए जोन स्तर पर अभियान चलाया जायेगा तथा संगठन को मजबूत बनाने के लिये कार्यकारणी का विस्तार।

आगामी बैठक 22 जुलाई को आदिवासी हल्बा समाज शक्ति सदन चुरियाराडीही नगरी में किया जाएगा इसलिए अधिक से अधिक अधिकारी/कर्मचारियों को बैठक में उपस्तिथि का अपील किया गया है।

बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक देवेश सूर्यवंशी, शेष सोम, रंजीत सोम, मोहन कुर्रू, अध्यक्ष सुरेश ध्रुव, सचिव अनित नेताम, कोषाध्यक्ष रमतु नेताम, जिला उपाध्यक्ष स्कंध ध्रुव,जिला सचिव देव, हरक मंडावी, सहसचिव लोचन कश्यप, हरिशचंद्र कश्यप, नरेश सोम, ओमप्रकाश देव, माखन ध्रुव, प्रीतम मंडावी,उत्तम मंडावी, जोहन नेताम, द्रोण कंचन, यतीन्द्र गौर, राजकुमार कश्यप, सुरेश कश्यप, जोन प्रभारी सोनेन्द्र ध्रुव, मनमोहन मरकाम, हीरा मरकाम, सामाजिक बंधु प्यारी कवची, राजाराम पुजारी, आर डी नेताम आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news