बीजापुर

उफनती नदी से 2 गर्भवतियों को नगर सेना के जवानों ने सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल
17-Jul-2023 8:47 PM
उफनती नदी से 2 गर्भवतियों को नगर सेना के जवानों ने सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 17  जुलाई। सोमवार को जिले के दो अलग-अलग जगहों पर नगरसेना के जवानों ने बाढ़ के दौरान उफनती नदी के बीच रेस्क्यू कर 2 गर्भवतियों को सुरक्षित अस्पताल  पहुंचाया।

सोमवार को गंगालूर के बड़ी नदी के उफान पर होने से कडेनार निवासी गर्भवती सुखारी तांती प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। उसे अस्पताल पहुंचाना था। चेरकंटी नदी में आई बाढ़ के बीच नगर सेना के जवानों ने गर्भवती महिला का रेस्क्यू कर उसे मोटरबोट की मदद से नदी पार कराया और उसे एम्बुलेंस  से अस्पताल पहुंचाया गया। 

वहीं दूसरी ओर कामकानार गांव की दो महिला जयमती उइका व जम्मो उइका को प्रसव पीड़ा हुर्इं। इनमें जयमती उइका की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य वर्कर ने जयमती का नदी पार ही सुरक्षित प्रसव करा दिया। प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों के स्वस्थ होने की जानकारी दी गई, वहीं दूसरी गर्भवती महिला जम्मो को नदी पार करा कर उसे गंगालूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ज्ञात हो कि नगर सेना की 10 सदस्यीय रेस्क्यू टीम को लगातार उफनती नदियों के आसपास तैनात कर दिया गया है। टीम को सूचना मिलते ही वे ग्रामीणों की मदद कर उनका रेस्क्यू कर रहे हैं। टीम में जिलयुस तिर्की,मंगल राम, ब्रम्हानंद, माडवी हुर्रा, कन्हैया, सुरेश,  व मदनैया शामिल हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news