धमतरी

मोबाइल डेमोन्सट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखा किया रवाना, ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र स्थापित
18-Jul-2023 3:34 PM
मोबाइल डेमोन्सट्रेशन वैन को हरी झंडी दिखा किया रवाना, ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र स्थापित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 18 जुलाई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी ने जिले में ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन के प्रचार-प्रसार हेतु मोबाईल डेमोन्सट्रेशन वैन को कलेक्टोरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी रोक्तिमा यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषिकेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा आम निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मोबाईल डेमोन्सट्रेशन वैन तैयार किया गया है। वैन के माध्यम से मतदाताओं को ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन की जानकारी जिले के सभी ग्राम पंचायतों, मतदान केन्द्र, हाट-बाजार, विद्यालय एवं महाविद्यालय में दी जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्थलों को समाहित करते हुए कार्यक्रम तैयार किया गया है। जिले के सभी तीनों विधानसभा क्षेत्र धमतरी, सिहावा और कुरूद के लिए मोबाईल डेमोन्सट्रेशन वैन में अलग-अलग प्रभारी को दायित्व सौंपा गया है।

ज्ञात हो कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रघुवंशी के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 में शत-प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित कराने मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मतदाताओं को ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन तथा मतदान केन्द्र में मतदान प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए कलेक्टोरेट परिसर में इव्हीएम प्रदर्शन केन्द्र की स्थापना की गई है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन प्रदर्शन केन्द्र में मतदाताओं को वोटिंग मशीन का बटन दबाकर वोट डालने का प्रयोग कराया जा रहा है। इसके साथ ही सभी मतदान केन्द्रों में ईव्हीएम का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news