धमतरी

कुरुद में पांच दिन बहेगी रामरस की धारा
18-Jul-2023 3:44 PM
कुरुद में पांच दिन बहेगी रामरस की धारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 18 जुलाई।
नगर में बुधवार से पांच दिवसीय भव्य श्री राम कथा एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया है, जिसमें चित्रकूटधाम कामदगिरि पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामस्वरूपाचार्य महराज शिवभक्तों को रुद्राभिषेक एवं रामभक्त श्रद्धालुओं को कथा के माध्यम से भक्ति के सागर में गोते लगवाएंगे।

नीलम फ्रेंड्स क्लब के बैनर तले पुरानी मंडी प्रांगण कुरुद में 19 से 23 जुलाई तक स्व.दाऊ बाबूलाल चन्द्राकर की स्मृति में आयोजित भव्य रामकथा एवं रुद्राभिषेक के लिए मंडी परिसर का कायाकल्प कर भव्य रूप दिया गया है। बरसात के मौसम में वाटर प्रूफ बैठक व्यवस्था की गई है। आयोजन की सफलता के लिए करीब महिने भर से गांव-गांव, घर-घर जाकर आमंत्रण देने का काम मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, जिलापंचायत सभापति तारिणी चन्द्राकर, पार्षद रजत चन्द्राकर, आयोजन समिति सदस्य एवं चन्द्राकर परिवार द्वारा किया गया। जिसको लेकर लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। 

आयोजन समिति संरक्षक नीलम चंद्राकर ने बताया कि 19 जुलाई को रामकथा एवं रुद्राभिषेक के प्रथम दिन सुबह 9 बजे चंडी मंदिर से हजारों महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी जो थाना चौक, पुराना बाजार, सरोजनी चौक, कारगिल चौक, कचहरी चौक, सिरसा चौक होते हुए पुरानी मंडी पहुंचेगी इस बीच नगर  साहू समाज, सिंधी समाज, देवांगन समाज, कुर्मी समाज, यादव समाज, मुस्लिम समाज, सिन्हा समाज, यादव समाज, निर्मलकर समाज, माहेश्वरी समाज, व्यापारी संघ, पुराना बाजार दुर्गोत्सव समिति, शीतला मंदिर समिति पचरीपारा, दुर्गोत्स्व समिति सूर्य नमस्कार चौक द्वारा जगह जगह स्वागत किया जाएगा।

19 से 23 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे तक कथावाचक जगद्गुरु रामस्वरूपाचार्य महराज रामकथा सुनाएंगे। इसके अलावा  20 जुलाई से सुबह 9 से 2 बजे तक रुद्राभिषेक होगा। चन्द्राकर परिवार की ओर से इस धार्मिक आयोजन के लिए हर ख़ास ओ आम को आमंत्रित किया गया है, मंडी अध्यक्ष खुद मोबाइल से सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के नेताओं को नेवता दे रहे हैं। 

आयोजकों ने बताया कि कथा सुनने वाले हजारों श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन भोजन प्रसादी का पुख्ता इंतजाम किया गया है। इसके अलावा वाहनों के अलग अलग दिशा मैं पार्किंग व्यवस्था बनाई गई है। अंतिम दिन भगवा रंग की सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर का कार्यक्रम नई मंडी प्रांगण में होगा।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news