धमतरी

शिक्षकों की मांग, बारना के विद्यार्थियों ने स्कूल में जड़ा ताला, आश्वासन पर माने
18-Jul-2023 7:49 PM
शिक्षकों की मांग, बारना के विद्यार्थियों ने स्कूल में जड़ा ताला, आश्वासन पर माने

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 18 जुलाई। आज ग्राम पंचायत बारना में स्थित शासकीय हायर सेकेण्डरी और प्राथमिक शाला में छात्र-छात्राओं और पालकों ने शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग करते हुए स्कूल में ताला जड़ दिया।

स्कूल के बाहर तंबू तान जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए शिक्षा विभाग को जगाने नारेबाजी करते रहे। मौके पर पहुंचे तहसीलदार और बीईओ ने 12 घंटे में शिक्षकों की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया, तब स्कूल का ताला खोला गया।

ज्ञात हो कि धमतरी जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत बारना के सरकारी स्कूल में शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग पालकों ने पहले कई बार उठाई थी, लेकिन शिक्षा विभाग के कान में जूं नहीं रेंगी।

 ग्रामीणों ने बताया कि नवीन शिक्षण सत्र प्रारंभ हुए करीब एक महीने गुजर गए लेकिन अब तक स्कूल में संकायवार शिक्षक नहीं है। जिससे पढ़ाई पूरी तरह ठप है। गांव में हायर सेकेण्डरी स्कूल बने 7 साल हो गए है, यहां पांच सालो से शिक्षक की कमी बनी हुई है।

 विद्यार्थियों ने कहा कि स्कूल में विज्ञान,गणित, हिन्दी सहित 6 शिक्षकों की कमी है, जिसके चलते हमारी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। मजबूरन हमें मंगलवार को स्कूल में ताला जड़ धरने में बैठना पड़ा। जिला शिक्षा विभाग ने 12 घंटे के अंदर शिक्षकों की व्यवस्था का भरोसा दिया है, लेकिन इसके बाद भी शिक्षकों की व्यवस्था नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। धमतरी बीईओ अमित तिवारी ने पालकों को आश्वासन दिया कि आपकी मांग जल्दी ही पूरी कर दी जाएगी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news