धमतरी

बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि
19-Jul-2023 3:46 PM
बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 19 जुलाई। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और छत्तीसगढ़ के किसान सत्याग्रह के प्रणेता बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर कोष्टापारा में प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपाइयों ने सादर नमन किए। क्षेत्र में स्वतंत्रता की अलख जगाने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीवास्तव जी ने अंग्रेजों से लोहा लिए और ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लडक़र भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपना अमूल्य योगदान दिए, ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी की आज पुण्यतिथि है।

 डीपेंद्र साहू ने कहा कि  श्रीवास्तव दृढ़ता और संकल्प के प्रतीक हैं जिन्होंने अनेक स्वतंत्रता संग्राम में नेतृत्व करते हुए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ जंग का ऐलान किया। कंडेल नहर सत्याग्रह, जंगल सत्याग्रह में अपना योगदान देते हुए भारत मां के सपूत के रूप में कार्य कर असहयोग आंदोलन में स्कूल पुस्तकालय की स्थापना उनके द्वारा की गई जो स्मरणीय है। भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रकला पटेल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के समय हमारा देश आजादी की लड़ाई लड़ रहा था उस समय किसान हितैषी के रूप में बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव ने कार्य किए, वह किसानों के लिए अग्रदूत थे। भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष विजय साहू ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए आंदोलन का वर्णन करते हुए कहां की पूरे क्षेत्र में स्वतंत्रता करें अलख जगाने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जी थे। बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जी का माल्यार्पण करने मुख्य रूप से रुकमणी सोनकर, नील पटेल, रानी तिवारी, झूल भाई सोनी, अमित साहू, कोमल सार्वा, विजय, ईश्वरी पटवा, बसंत तिवारी, दिनेश कुंभकार उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news