धमतरी

विधायक ने दी केंद्र की योजनाओं की जानकारी
19-Jul-2023 3:46 PM
विधायक ने दी केंद्र की योजनाओं की जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 19 जुलाई। धमतरी शहर से लगे गांव डोडक़ी जहा पर लगभग 32 साल पहले बने कलामंच जो की अत्यंत ही जर्जर हालत में है उसके जगह पर नए सांस्कृतिक कलामंच की मांग निरंतर ग्राम वासियो के द्वारा की जाती रही है, क्योंकि उक्त स्थल पर सांस्कृतिक, धार्मिक, कार्यक्रम आयोजित की जाती रही है किंतु जर्जर होने के कारण मंच के बाहर कार्यक्रम करने के लिए ग्रामवासी विवश थे, जिसको विधायक रंजना साहू को अवगत कराए जाने पर विधायक ने अपने विधानसभा विकाश निधि से स्वीकृति देते हुवे ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा किए, एवं क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू की अनुशंसा से स्वीकृति सिन्हा समाज भवन में आहता शेड निर्माण दिया गया है, जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम समस्त ग्रामवासियों की उपस्तिथि में विधायक के करकमलों से संपन्न हुआ।

सर्वप्रथम कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वागत उद्बोधन में ग्रामीण कोषाध्यक्ष दिलीप सिन्हा ने बहुप्रतीक्षित सांस्कृतिक कला में निर्माण की स्वीकृति दिलाने पर विधायक का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समस्त अतिथियों का ग्रामवासियों की ओर स्वागत किए और गांव के विकास के विषय में जानकारी दिए।

रंजना साहू ने कहा कि किसी भी कार्य को शुभारंभ करने के लिए मां का आशीर्वाद होना आवश्यक है, और धरती हमारी मां है इसीलिए निर्माण कार्य का शुभारंभ मां के आशीर्वाद से धरती मां की पूजा अर्चना कर कार्य को शुभारंभ की जाती है। निर्माण कार्यों की बधाई देते हुवे विधायक ने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी गांव वालों को दिए साथ सांसद जी की ओर से समस्त ग्रामवासियों को बधाई दिए। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच प्रदीप सिन्हा ने कहा कि गांव व शहर में विकाश कार्यों की नवनिर्माण आधारशिला रख कर जनता के बीच सबसे लोकप्रिय विधायक रंजना साहू है नारी शक्ति की पहचान जिन्होंने धमतरी की जनता की आवाज बनकर विधानसभा में सबसे ज्यादा प्रश्न लगाकर जनहित मुद्दो को रखी और उनकी सक्रियता का परिणाम है की उसको विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा विधानसभा पटल में उत्कृष्ट विधायक चुना गया, यह हम सभी के लिए गौरांवित होने की बात है। जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू ने समस्त ग्रामवासियों को रंगमंच निर्माण कार्य की बधाई दिए और गांव के विकाश के लिए सभी को सजग रह कर काम करने की बात कही।

 इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद अध्यक्ष मनीषा साहू, भाजपा बूथ अध्यक्ष राजकुमार सिन्हा, उपसरपंच दिनेश्वरी बघेल, ग्रामीण संरक्षक मनमोहन सिन्हा, ग्रामीण अध्यक्ष अश्वनी सिन्हा, पूर्व जनपद सदस्य चमन साहू, डॉ नारायण सिन्हा, रामकुमार सिन्हा, पंच गणों में ईश्वरलाल सिन्हा, मुरार बांधे, दाऊलाल सिन्हा, कुलेश्वर सिन्हा, मनीष ध्रुव, नोमेश, अमरिका, जमवंतीन ध्रुव, हिरौंदीबाई, खिमेश्वरी, रुखमणी, निर्मला यादव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news