बीजापुर

बीजापुर में भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर
19-Jul-2023 9:36 PM
बीजापुर में भारी बारिश, नदी-नाले उफान पर

  मिरतुर, सोमनपल्ली चेरपाल व तोयनार मार्ग बंद  
  48 घंटों में 219 एमएम वर्षा रिकार्ड की गई  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 19 जुलाई। जिले में पिछले 48 घण्टों से लगातार हो रही झमाझम बारिश से नदी नालों के उफान पर आ जाने से दर्जनों गांव का सडक़ संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया हैं। वही बुधवार दोपहर तक 219 मिली मीटर वर्षा रिकार्ड की गई हैं। 

बीजापुर जिले के भोपालपटनम, उसूर, भैरमगढ़ व बीजापुर तहसील में पिछले 48 घण्टों से अनवरत बारिश जारी हैं। भारी बारिश के चलते जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया हैं। बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया हैं। बारिश के चलते नदी नाले उफान पर चल रहे है। जिसके चलते भैरमगढ़ तहसील के मिरतुर पुल भरने से यह मार्ग बंद हो गया है। वहीं कुटरू तहसील के सोमनपल्ली नाला उफान पर होने से कुटरू फरसेगढ़ मार्ग भी बंद हो गया हैं। इसी तरह बीजापुर तहसील के चेरपाल पुलिया से करीब डेढ़ फीट पानी ऊपर चल रहा था। जिसे देखते इस मार्ग पर कुछ समय के लिए आवाजाही रोक दी गई थी। वहीं बोरजे नाला में पानी भरा होने से तोयनार मार्ग भी अवरुद्ध हैं। उसूर तहसील का तालपुरु नदी मंगलवार की रात उफान पर था। लेकिन बुधवार की सुबह  पुल से पानी उतर गया। 

भोपालपटनम के एसडीएम बीएस नेताम ने बताया कि पटनम तहसील के अंतर्गत आने वाले नदी-नालों पर पानी जरूर चढ़ा हुआ है। लेकिन कहीं भी बाढ़ की स्थिति नहीं है। सभी जगहों पर आवागमन बहाल है। इधर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर भिलेन्द्र पालेकर ने बताया कि बीजापुर जिले में पिछले 48 घण्टो में 219 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई हैं।

यह बुधवार दोपहर ढाई बजे तक का रिकार्ड हैं। वहीं दूसरी ओर बारिश के चलते फिलहाल कही से कोई अप्रिय स्थिति की खबर नहीं हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news