धमतरी

नपं सामान्य सभा की बैठक में करोड़ों के प्रस्ताव पारित
20-Jul-2023 3:03 PM
नपं सामान्य सभा की बैठक में करोड़ों के प्रस्ताव पारित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 20 जुलाई। 
सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के दो-दो पार्षदों की अनुपस्थिति में नगर पंचायत कुरुद में सामान्य सभा की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री की घोषणा से संबंधित कार्यों का अनुमोदन कर शासन को नगर विकास से जुड़े करोड़ों रुपए का नया प्रस्ताव भेजा गया।

बुधवार को मंगल भवन सभाहाल में हुई सामान्य सभा में सीएमओ दीपक खांडे ने 23 बिन्दुओं का प्रस्ताव रखा। जिस पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने विचार विमर्श कर गुण दोष के आधार पर अपनी मंजूरी दी। 

नपं उपाध्यक्ष मंजू साहू ने डिपो रोड में बने पम्प हाउस से स्कूली बच्चों को होने वाली असुविधा का मामला उठाते हुए इसे स्थानांतरित करने एवं सामुदायिक भवन हेतु भूमि आवंटन की मांग उठाई। सभापति मनीष साहू ने नया बाजार में पानी भरने, एवं नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को ध्यान देने की बात कही। रोशन जांगड़े ने भरदा चौक का नामकरण एवं अम्बेडकर प्रतिमा लगाने की मांग उठाई। पार्षद राघवेन्द्र सोनी ने ब्लैक लिस्टेड पुराने ठेकेदार को सीसी सडक़ का काम देने का मुद्दा उठा, गांधी चौक मार्ग में बैरिकेड लगाकर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने की मांग उठाई। विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू, सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर कहा कि कुछ समय पहले बनी सडक़ और नाली अभी से जर्जर हो रही है, दानी तालाब से पानी निकासी की जगह के बदले विस्थापन देने का विरोध किया।

इस संबंध में अध्यक्ष तपन चंद्राकर का कहना है कि पिछले 15 सालों में यहां बैठकर भाजपा ने विकास के नाम पर भारी भ्रष्टाचार किया है, उसे ठीक करने में ही हमारा समय गुजर रहा है। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी प्रस्ताव को सर्व सम्मति से पारित किया गया। सीएम की घोषणा से जुड़े 1करोड 35 लाख के 6 कामों को मंजूरी दी गई है, ब्राह्मण समाज, एवं तहसील साहू समाज को भूमि आवंटित करने की सहमति दी गई। इसके अलावा करीब दो करोड़ से अधिक का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news