धमतरी

बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में उत्साह, कांग्रेस से जुड़ रहे हैं लोग - मोहन
20-Jul-2023 3:26 PM
बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं में उत्साह, कांग्रेस से जुड़ रहे हैं लोग - मोहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 20 जुलाई।
विगत दिनों राजीव भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी सप्तगिरिशंकर उल्का, जिला अध्यक्ष शरद लोहाना एवं उपस्थित वरिष्ठ नेताओं के द्वारा सरकार की योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट का विमोचन किया गया, जिसका उद्देश्य लोगों के घर घर पहुंचकर सरकार की योजनाओं से अवगत करना है, जिसमें दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी के नेतृत्व में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता लगातार बूथ स्तर के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ घर घर पहुंच कर सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं।

मंगलवार शाम दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष ईश्वर देवांगन सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने ग्राम रत्नाबांधा और मुजगहन के चौक-चौराहों, हाट-बाजार एवं घरों में जाकर पम्पलेट का वितरण करते हुए। सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराया एवं योजनाओं से लाभ प्राप्त करने प्रेरित किया गया। दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष मोहन लालवानी ने बताया कि कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार लगातार हर वर्ग के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन हितैषी कार्य कर रही है। राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी परंपरा और संस्कृति को फिर से स्थापित कर रही है। प्रदेश में स्वाभिमान की एक नई लहर चली है। अपनी परंपराओं और संस्कृति को नई पीढ़ी से जोड़ा जा रहा है. जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में किया जा रहा प्रयास विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना जैसी कई योजनाएं प्रकृति की रक्षा के साथ किसानों की आय बढ़ाने में कारगर साबित हो रही हैं। राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से गांव के युवा रचनात्मक गतिविधियों से जुड़ रहे हैं, एवं सरकार के कार्यों से लोग कांग्रेस से जुड़े हैं। महापौर विजय देवांगन ने कहां की शासन द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने ग्राम पंचायत सहित विभिन्न उपक्रम स्थापित है, लेकिन इसे हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ता और प्रभावी तरीके से लोगों के बीच पहुंचाते हैं, और हम सभी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाकर लोगों को लाभ दिलवाए।  

इस दौरान दिव्यांगजन सलाहकार बोर्ड अध्यक्ष मोहन लालवानी, महापौर विजय देवांगन, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष ओंकार साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ईश्वर देवांगन, ब्लॉक महामंत्री अंबर चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस ग्रामीण उपाध्यक्ष होमेंश्वर साहू, मुजगहन सरपंच चंद्रशेखर साहू, श्याम लाल साहू, भंवरलाल, ओम प्रकाश साहू, डेरहा राम साहू, भागवत साहू, मेहतर साहू, भुनेश्वर साहू, लिलेश्वर साहू, बलराम साहू, खूबचंद यादव, चैन सिंह ध्रुव, घनसु ध्रुव, रामबगस, लक्ष्मीनारायण, भीखम, विक्की, खिलेश साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news