धमतरी

ब्यूटी इंडस्ट्रीज को नया आयाम देने एफआईपीबी की जिला इकाई गठित
21-Jul-2023 3:27 PM
ब्यूटी इंडस्ट्रीज को नया आयाम देने एफआईपीबी की जिला इकाई गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 21 जुलाई। छत्तीसगढ़ में ब्यूटी इंडस्ट्रीज को नया आयाम देने तथा ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में कार्य कर रही महिलाओं एवं युवतियों को एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करने की दृष्टिकोण से फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन (एफआईपीबी)& ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन (आईटीबीपीओ) की धमतरी जिला इकाई का गठन किया गया हैं।

एफआईपीबी फेडरेशन की प्रदेश इकाई द्वारा धमतरी जिले में वरिष्ठ ब्यूटीशियन खुशबू चोपड़ा जैन को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया हैं। कविता खान को जिला संयोजिका, यामिनी देवांगन को जिला सह संयोजिका, सरिता सिंह राजपूत को जिला सह संयोजिका बनाया गया हैं।

फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन द्वारा ब्यूटी एक्सपर्ट,मेकअप आर्टिस्ट, ब्यूटी पार्लर संचालनकर्ताओं सहित ब्यूटी इंडस्ट्रीज,फ़ैशन वर्ल्ड से जुड़ी हुई नारी शक्ति रूपी महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा, स्ट्रॉन्ग पर्सनल आइडेंटिटी, आत्मनिर्भरता, रोजगार, आर्थिक स्वावलंबन, पात्र हितग्राही को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ, पात्र हितग्राही को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं का लाभ, लीगल एडवाइज, ब्यूटी एजुकेशन, एडवांस मॉर्डनाइज ट्रेनिंग सहित एक सशक्त प्लेटफॉर्म प्रदान करने की दृष्टिकोण से छत्तीसगढ़ राज्य तथा भारत के सभी राज्यों में फेडरेशन ऑफ इंडियन प्रोफेशनल ब्यूटीशियन एन्ड ऑल इंडिया ब्यूटी पार्लर ऑर्गनाइजेशन का गठन चरणबद्ध रूप से किया जा रहा हैं। जिसमें ब्यूटी पार्लर, ब्यूटी सैलून, स्पा पार्लर,ब्यूटी इंडस्ट्रीज, फैशन वल्र्ड , फैशन बुटिक्स,फैशन डिजाइनर, ज्वेलरी डिजाइनिंग, मॉडलिंग,म्यूजिक वल्र्ड आदि क्षेत्रों से जुड़ी हुई समर्थ एवं सशक्त महिलाएं ,यंग टैलेंटेड युवतियों को सदस्यता अभियान संचालित करके मैंबर्स के रुप सम्मिलित किया जा रहा हैं।

जिला संयोजिका कविता खान, सह संयोजिका यामिनी देवांगन, सरिता सिंह राजपूत तथा नव नियुक्त जिला अध्यक्ष खुशबू चोपड़ा जैन ने बताया कि शीघ्र ही में धमतरी में महिलाओं एवं युवतियों तथा महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए ब्यूटी एजुकेशनल सेमिनार,स्पेशल ट्रीटमेंट ट्रेनिंग,एडवांस मॉर्डनाइज ट्रेनिंग,ब्यूटी एक्सपर्ट वर्कशॉप सहित विविध कार्यक्रम यंग ब्यूटी टेलेंट तथा स्थानीय प्रतिभाओं को प्रमोट करने के लिए, उन्हें एक मजबूत प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिये ब्यूटी कॉन्टेस्ट,फ़ैशन शो,डान्स,म्यूजिकल शो,छत्तीसगढ़ राज्य की गौरवशाली बहुरंगीय कला, संस्कृति तथा हमारे देश के अन्य राज्यों की गौरवशाली कला, संस्कृति पर आधारित मल्टी कलरफुल प्रोग्राम आयोजित की जाएगी।

जिला इकाई धमतरी के गठन हेतु आयोजित बैठक में पर्यवेक्षक वीणा राशिद, पर्यवेक्षक चंद्रकांति नागे, जिला संयोजिका कविता खान, सह संयोजिका यामिनी देवांगन, सह संयोजिका सरिता सिंह राजपूत, खुशबू देवांगन, रेखा पॉल, वीना रजक, रीता पटेल, मधु सिंह, संध्या शर्मा, मंदाकिनी साहू, रिया देवांगन, दामिनी सारथी, रामेश्वरी देवांगन, कोमल पाहुजा, अम्बिका साहू, ज्योति देवांगन आदि सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news