धमतरी

कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
21-Jul-2023 3:38 PM
कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

धमतरी, 21 जुलाई। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों का जायजा लेने बीते दिन जिले में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल केरेगांव, माध्यमिक स्कूल दुगली, प्राथमिक स्कूल बांसपारा, गट्टासिल्ली और कोड़मुड़ के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान केन्द्रों में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, इंटरनेट सुविधा और व्हीलचेयर आदि की जानकारी ली। उन्होने संबंधित मतदान केंद्रों के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) से चर्चा कर मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत घरों का सर्वे, 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नए मतदाताओं तथा मतदाता सूची में जोड़े गए नए मतदाताओं की संख्या और दिव्यांग मतदाताओं के संबंध में पूछा।

कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध हो। उन्होंने प्रत्येक मतदान केन्द्र में दिव्यांगजनों और वृद्धजनों हेतु व्हीलचेयर और रैम्प निर्धारित आकार में बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जनपद पंचायत सीईओ और कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news