धमतरी

भाजयुमो नेता द्वारा पत्रकारों से दुव्र्यवहार की एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने की निंदा, सार्वजनिक माफी मांगने की उठाई मांग
21-Jul-2023 3:42 PM
भाजयुमो नेता द्वारा पत्रकारों से दुव्र्यवहार की एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ने की निंदा, सार्वजनिक माफी मांगने की उठाई मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 21 जुलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा परीक्षा परिणाम में धांधली होने की मांग को लेकर शहर के अंबेडकर चौक में चक्का जाम किया गया जिससे आवागमन काफी समय तक बाधित रहा। इस चक्का जाम में एबीवीपी कार्यकर्ताओ सहित भाजपा और भाजयुमो के नेता भी पहुंचे थे, साथ पत्रकारगण मामले को कवरेज करने पहुंचे थे, जिनके सवालों पर भाजयुमो के एक नेता पत्रकारों से उलझ गए और उनसे बहस करने लग गए।

भाजयुमो नेता द्वारा पत्रकारों के साथ किए गए दुव्र्यवहार का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने कहा कि भाजपा अपने नेता सांसद बृजभूषण के पद चिन्हों पर चल रहा है अभी कुछ दिनों पहले ही बृजभूषण शरण सिंह ने एक महिला पत्रकार से बदसलूकी की और आज भाजयुमो के पदाधिकारी पत्रकारों से उलझते नजर आए..!

कुछ दिनों पहले ही एबीवीपी के पदाधिकारी द्वारा राजस्थान में एक युवती के साथ बलात्कार जैसा जघन्य अपराध किया गया एबीवीपी केवल छात्रों को बरगलाने का काम करती है ये इनका चाल चरित्र और चेहरा दिखाता है, ये लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को भाजपा दबाने का काम करती है।

पत्रकार वो लोग हैं जो जनता के मुद्दों को उठाते है और निस्वार्थ रूप से उनके लिए लड़ाई लड़ते है। याद रखो ये कांग्रेस का दौर है यहां लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ बदसलूकी बर्दास्त नहीं की जाएगी।

वो दिन बीत गए जब छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के प्रति र्दु्यवहार के कारण हेलमेट लगाकर भाजपाई अद्यतन लिया जाता था और भाजपाईयों पर कार्रवाई नहीं होती थी, अब पत्रकार साथियों के साथ बदसलूकी बर्दास्त नहीं की जाएगी।

राजा देवांगन ने आगे कहा कि भाजयुमो नेता का पत्रकार साथियों से किए गए दुव्यवहार की एनएसयूआई कड़ी निन्दा करती है और सार्वजनिक रुप से माफी की मांग करती हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news