धमतरी

भाजपा ने रैली निकाल दिखाया आक्रोश
21-Jul-2023 4:26 PM
भाजपा ने रैली निकाल दिखाया आक्रोश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 21 जुलाई।
प्रदेश सरकार पर नशा, खनिज माफिया, कमीशनखोरी को संरक्षण देने का आरोप लगा कुरुद भाजपा ने आक्रोश रैली निकाल तहसील कार्यालय का घेराव किया। पुलिस प्रशासन की तगड़ी व्यवस्था देख भाजपा नेता राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंप नारेबाजी कर वापस लौट गए।

गुरुवार शाम भारतीय जनता पार्टी कार्यालय कुरूद से हाथों में सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां  लेकर पार्टी नेताओं ने नारेबाजी करते हुए रैली निकाली, जो कारगिल चौक, सरोजिनी चौक, पुराना, नया बाजार, मंगल पांडे चौक से तहसील कार्यालय पहुंची। जहां छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपाइयों ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार चंद्रकुमार साहू को सौंपा।

इसके पूर्व पार्टी दफ्तर में वरिष्ठ नेताओं ने  नगर एवं क्षेत्र में बढ़ रहे अतिक्रमण, नशीली दवाइयों की बिक्री, कानून की लाचारी, भ्रष्टाचार में बढ़ोतरी, कमीशनखोरी, वादाखिलाफी जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस सरकार पर ज़ुबानी हमला बोला। 

इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा, जिला उपाध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, प्रभारी आशु चंद्रवंशी, निरंजन सिन्हा, मंडल अध्यक्ष कुलेश्वर चंद्राकर, हरिशंकर सोनवानी, मालकराम साहू वीरेंद्र, गौकरण साहू, हरखचंद जैन, आनंद यदु, होरीलाल, पुष्पेंद्र, कृष्णकांत साहु, अनुराग चंद्राकर, आदर्श, कमलेश चंद्राकर्, भूमिका सिन्हा नंदनी, कीर्ति साहू, भारती बैस, कविता चंद्राकर, जिज्ञासा सिन्हा, कमलेश रेड्डी, सत्यप्रकाश, भूपेंद्र सिन्हा, सुनील चंद्राकर आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news