बीजापुर

बासागुड़ा पोटाकेबिन के 9 छात्र मलेरिया पॉजिटिव
26-Jul-2023 1:42 PM
बासागुड़ा पोटाकेबिन के 9 छात्र मलेरिया पॉजिटिव

रेसिडेंशियल स्कूल में 200 बच्चों का किया गया था टेस्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 26  जुलाई।
जिले में संचालित पोटाकेबिनों में इन दिनों  मलेरिया का प्रकोप फैला हुआ है। मंगलवार को बासागुड़ा पोटाकेबिन के 9 छात्रों की रिपोर्ट मलेरिया पॉजिटिव आई है। इनका इलाज बासागुड़ा में चल रहा है। ये सभी चौथी से सातवीं क्लास के हैं।

बारिश के शुरू होते ही जिले में मलेरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को उसूर ब्लॉक के बासागुड़ा में संचालित बालक पोटाकेबिन में अध्यनरत 9 छात्र मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं। ये सभी छात्र 4 से 7वीं क्लास के हैं। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बासागुड़ा के डॉक्टर गौरी ने बताया कि मंगलवार को बासागुड़ा पोटाकेबिन के 200 छात्रों का किट के द्वारा मलेरिया टेस्ट किया गया था। जिसमें 9 छात्र मलेरिया पॉजिटिव मिले हैं। 
उन्होंने बताया कि सभी पॉजिटिव छात्रों का उपचार चल रहा हैं। ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही बीजापुर ब्लॉक के चिन्नाकोडेपाल पोटाकेबिन में अध्यनरत एक छात्र की मलेरिया से मौत हो गई थी।  रेसिडेंशियल स्कूलों के छात्रों के मलेरिया पॉजिटिव होने के लगातार मामले सामने से संस्थाओं की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। 

जिम्मेदार छुट्टी पर
बासागुड़ा रेसिडेंशियल स्कूल पोटाकेबिन के अधीक्षक रितेश सर्वागीरी से जानकारी लेने उन्हें उनके नंबर पर कॉल किया गया। लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। सूत्रों से पता चला है कि वे कुछ दिनों से छुट्टी पर हैं।  उनकी जगह किसी और को चार्ज किया गया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news