बीजापुर

डाकघर निर्यात केंद्र शुरू
26-Jul-2023 10:06 PM
डाकघर निर्यात केंद्र शुरू

अब घर बैठे ही अपने सामानों को भेज सकेंगे विदेश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 26  जुलाई ।
बुधवार को बीजापुर  डाकघर में डाकघर निर्यात केंद्र का शुभारंभ कर दिया गया है। डाकघर अधीक्षक बस्तर संभाग आरपी वर्मा ने बताया कि डाकघर निर्यात केंद्र शुरू होने से अब ग्राहक विदेश में भी डाक से अपने वस्तुओं का निर्यात कर सकेंगे। निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डाकघर निर्यात केंद्र को संभाग में जिला डाकघरों में शुरू किया जा रहा है। इस अवसर पर सहायक अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, निरीक्षक सुनील कुमार मुलाथु,जेबी सिंह उपडाकपाल बीजापुर, डाक सहायक दिनेश कुमार एँव डाकघर के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

ग्राहकों के समय व पैसों दोनों की होगी बचत- आरपी वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एम एस एम ई हैंडीक्राफ्ट छोटे व्यापारियों को कस्टम क्लीयरेंस के लिए अब बड़े महानगरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा। जिससे पैसे और समय दोनों की बचत होगी। डाकघर निर्यात केंद्र एक वर्चुअल प्लेटफार्म है। इसके द्वारा  घर बैठे ही ऑनलाइन एंट्री कर सकते हैं।

इस दौरान एक लेबल जनरेट होगा इस लेवल को सामान में चिपकाना होगा इसकी सूचना कस्टम विभाग को चली जाएगी किसी भी प्रकार की कस्टम के द्वारा आपत्ति होती है तो ग्राहक को अलर्ट कर दिया जाएगा इसे ग्राहक ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे यह कस्टम के पास पहुंच जाएगा इससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी सुविधा होगी और लोग अपने घर बैठे ही अपने सामानों को विदेश भेज सकते हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news