बीजापुर

एक माह पहले बनाये डामरीकृत डायवर्सन गड्ढों में तब्दील, दलदल में फंस रहे वाहन
26-Jul-2023 10:09 PM
एक माह पहले बनाये डामरीकृत डायवर्सन गड्ढों में तब्दील, दलदल में फंस रहे वाहन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 26  जुलाई।
यहां से महज 10 किमी दूर चिन्नाकोडेपाल के समीप सिंगार बहार नाला में पुल का निर्माण किया गया है। पुल का निर्माण तो हो गया है, लेकिन डायवर्सन आने जाने वालों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। 

दरअसल, नेशनल हाईवे 63 पर चिन्नाकोडेपाल में एक माह पूर्व डामरीकृत डायवर्सन बनाया ताकि आवागमन में किसी प्रकार की परेशानियां न हो। बारिश शुरू होते ही पक्की डामरीकृत डायवर्सन पूरी तरह से खराब होकर बड़े-बड़े गड्डे में तब्दील हो गई हैं। इस डायवर्सन से दो व चार पहिया वाहनों को  निकलना मुश्किल हो गया है। ज्ञात हो कि इस राष्ट्रीय राजमार्ग 63 से रोजाना अंतरराज्यीय वाहनों का रात दिन आवागमन होता रहता है।

इस बारे में एनएच के एसडीओ एके राव ने बताया कि परिवर्तित मार्ग के आगे अभी तीन छोटे पुलिया और बनने है। मुख्य पुल का काम भी अभी अपूर्ण है। बारिश का पानी सडक़ में जमा न हो इसलिए परिवर्तित मार्ग बनाया है। उन्होंने कहा है कि परिवर्तित मार्ग में व्यवधान हो रहा है, तो एक-दो दिन में ठेकेदार के माध्यम से सुधार कार्य करवा दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news