बीजापुर

मूसलाधार बारिश, भोपालपटनम नगर के 29 घर हुए जलमग्न
26-Jul-2023 10:19 PM
मूसलाधार बारिश, भोपालपटनम नगर के 29 घर हुए जलमग्न

  सेंड्रापारा, रालापल्ली व तालाब पारा के लोगों को पहुंचाया गया शिविर   
हालात का जायजा लेने कलेक्टर व एसपी पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 26  जुलाई।
जिले के भोपालपटनम नगर में बीती रात से हुई मूसलाधार बारिश से नगर के तीन वार्डों के घरों में पानी घुसने गया। भारी बारिश के चलते तीनों ही वार्ड जलमग्न हो गए। राहत व बचाव दल ने लोगों को घरों से निकालकर राहत शिविर तक पहुंचाया। सुबह तक यहां बाढ़ जैसे हालात बने रहे। 

मंगलवार की मध्य रात्रि से  हुई तेज बारिश ने नगर के कई हिस्सों में बाढ़ का रूप ले लिया था। नगर के रालापल्ली, सड्रापारा व छोटा तालाब पारा में पानी घरों के अंदर घुस गया था और पूरा मोहल्ला जलमग्न हो गया। इन कालोनियो में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे। जिन लोगों के घरों में पानी घुसा था। वहां के लोगो को रेस्क्यू टीम ने राहत शिविर तक लाने के लिए सुबह से ही मशक्कत की।

इस बारे में खबर लगते ही बुधवार की बीजापुर कलेक्टर राजेन्द्र कटारा व एसपी आंजनेय वाष्णेय भी पीडि़तों से मिलने प्रभावित स्थल पहुंचे थे। बाढ़ इलाकों में पानी की निकासी के संबंध में कलेक्टर ने तहसीलदार व सीएमओ को निर्देश दिए हैं। 

बताया गया है कि मंगलवार की रात बारिश के पानी ने  29 मकानों को आंशिक तौर पर क्षति पहुंचाया है। वहीं आशंका है कि 10 मकानों को आर्थिक क्षति हो सकती है। इधर प्रशासन की ओर से सामुदायिक भवन में लगाए गए राहत शिविर मे 22 व्यक्तियों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की गई हैं। 

इस दौरान बीजापुर एसडीएम पवन कुमार प्रेमी, तहसीलदार सूर्यकांत, नगर पालिका अधिकारी बीआर सोनबेर सड्रापारा नाले के किनारे बसे लोगो राहत पहुंचाने में लगे थे। बताया गया है कि भोपालपटनम में मंगलवार की रात अब तक कि सबसे ज्यादा बारिश हुई थी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news