सूरजपुर

सोलर पंप खराब, 500 मीटर दूर झिरिया से पानी लाने मजबूर
03-Aug-2023 8:59 PM
सोलर पंप खराब,  500 मीटर दूर झिरिया से पानी लाने मजबूर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर, 3 अगस्त।
विकासखंड प्रतापपुर के दूरस्थ वनांचल ग्राम पंचायत रमकोला के हाईस्कूल के पास व खास पारा में लगा सोलर पंप खराब हो गया है, जिससे यहां पेयजल समस्या पैदा हो गई है। दोनों पारा के करीब 120 परिवार पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं, वहीं हाईस्कूल में अध्ययनरत सैकड़ों बच्चे शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं। स्थानीय लोग गांव से करीब 500 मीटर दूर झिरिया से पीने का पानी लाने को मजबूर हैं।

ग्राम पंचायत रमकोला के सरपंच  बताते हैं कि पेयजल के लिए 5 साल पहले गांव में सोलर पंप लगा था। पुराना होने के कारण सोलर पैनल खराब हो चुके हैं। पंप से पानी नहीं निकल रहा है, जिसके चलते लोग गांव से करीब 500 मीटर दूर नदी किनारे झिरिया खोदकर पीने का पानी जुटा रहे हैं। यह समस्या पिछले 3- 4 महीने से बनी हुई है।

 ज्ञात हो कि कमोबेश यही स्थिति रमकोला क्षेत्र के कई गाँव की है । वहां भी सोलर पंप बंद पड़ा हुआ है। गांवों में लगे सोलर पंपों के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी क्रेडा विभाग की है। भारी बारिश से  वनांचल क्षेत्र में पेयजल की बहुत दिक्कत हो रही है।  

समस्या बड़ी, निराकरण किया जाएगा- जगत लाल आयाम
इस संबंध में जनपद पंचायत प्रतापपुर के अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने कहा कि  बारिश के मौसम में क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल देने की जिम्मेदारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और क्रेडा विभाग की संयुक्त रूप से है, लेकिन किस कारण से यह सोलर पंप बिगड़े हुए हैं,आपके माध्यम से संज्ञान में आया है तत्काल क्रेडा विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर सोलर पंप सही कराया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news