रायपुर

बयाना किसान के खाते से निकालकर डकारा जमीन दलाल, पुलिस पकड़ से बाहर
07-Aug-2023 7:19 PM
बयाना किसान के खाते से निकालकर डकारा जमीन दलाल, पुलिस पकड़ से बाहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अगस्त। भोपाल निवासी डेवलपर्स ओपी कृपलानी के साथ रायपुर के एक दलाल दिनेश कुमार शुक्ला ने ग्राम कचना जमीन बेचने-दिलाने के नाम पर झांसा देते हुए धोखाधड़ी की। एक किसान से 40 लाख रुपए में 0.798 हैक्टेयर जमीन का सौदा कराकर उसके बैंक खाते में उक्त राशि भी डलवा ली, लेकिन उक्त भूमि को किसी ओर दूसरे को भी बिकवा दी। राशि भी किसान के खाते से निकलवाकर खुद ने ही हड़प ली। फरियादी को उक्त खरीदी गई जमीन का न तो कब्जा मिला न ही उसकी रजिस्ट्री हुई।

किसान को भेजी गई 40 लाख रुपए की रकम भी सौदे के मुताबिक वापस नहीं लौटाई। जब राशि मांगी तो दिनेश कुमार शुक्ला ने सौदे एवं राशि दिलवाने से साफ इंकार कर दिया। दलाल ने अच्छी कीमत पर जमीन दिलाने के लिए भरोसे में लेकर उक्त धोखाधड़ी की। शुक्ला अन्य लोगों से भी इस तरह की धोखाधड़ी कर चुका है।

फरियादी  ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की रिपोर्ट रायपुर थाना में दर्ज कराई थी। जिसमें खामरडीह थाना पुलिस ने आरोपी दलाल दिनेश कुमार शुक्ला के खिलाफ धारा 406 420 आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया हुआ है। आरोपी दिनेश शुक्ला फरार है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news