रायपुर

कार के खाक होने पर पहुंचा फायर ब्रिगेड
27-Apr-2024 8:10 PM
कार के खाक होने पर पहुंचा फायर ब्रिगेड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 अप्रैल। बीती रात लाखे नगर ढाल में एक चलती कार में भीषण आग लग गई। कार के बोनट से धुआं निकलता देख कार सवार लोग नीचे उतर गए थे कुछ मिनटों में आग की तेज लपटें उठने लगीं और कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। सिर्फ लोहे का ढांचा बचा। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि, रायपुर निवासी साहू फैमिली के दो लोग कार में सवार थे। वे शादी समारोह से लौट रहे थे। कार जैसे ही लाखे नगर चौक से आगे सुंदर नगर की ओर बढ़ी, तभी अचानक कार की बोनट से धुआं उठने लगा। कार चला रहे युवक ने तुरंत गाड़ी को साइड किया।

 फिर वे लोग तेजी से बाहर की ओर भागे। इसकी सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक  कार पूरी तरह जल कर बुझ चुकी थी। यह हादसा शहर के भीड़-भाड़ वाले लाखे नगर चौक में हुआ। जब कार में आग पकड़ी, तो वहां से गुजर रहे लोग जलती कार को देखने के लिए रुक गए। इस दौरान सडक़ में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। जिसे पुलिस ने कुछ देर तक मशक्कत करने के बाद क्लियर करवाया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news