रायपुर

मतदाता जागरूकता के लिए रैंप वॉक
27-Apr-2024 8:09 PM
मतदाता जागरूकता के लिए रैंप वॉक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर 27 अप्रैल। मां-बेटी, दिव्यांग, ट्रांसजेडर, दादा-दादी, माता-पिता, बेटा-बहु, पोता-पोती, 75 से अधिक उम्र के बुजुर्ग, एनआरआई हर वर्ग ने स्वीप संध्या आयोजन में हाथों में मतदाता जागरूकता के लिए तख्ती लेकर रैंपवॉक के जरिए मतदान का संदेश दिया और हर वर्ग से अवश्य मतदान का आग्रह किया। विभिन्न धर्म, भाषा के जरिए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।

तेलीबांधा स्थित मरीन ड्राइव में आज स्वीप संध्या आयोजन में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और मुख्य अतिथि न्यायाधीश श्री जे. अब्दुल जाहिद ने दीपदान कार्यक्रम की शुरूआत की। न्यायाधीश श्री जे. अब्दुल जाहिद ने सभी नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदान हर व्यक्ति के लिए महत्वपूर्ण अधिकार है। मतदान हमारे देश की ख्याति बढ़ाने का कार्य करेगी। हर व्यक्ति को मतदान करना आवश्यक है।

कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने न्यायाधीश जे. अब्दुल जाहिद का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया। स्वीप के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सहायक संचालक जनसंपर्क श्री सचिन शर्मा, स्मार्ट सिटी के महाप्रबंधक जनसंपर्क आशीष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एडीएम  देवेंद्र पटेल, कीर्तिमान राठौर, श्रीमती निधि साहू, अभिलाशा पैकरा, एसडीएम  नंदकुमार चौबे सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

रायपुर में स्वीप संध्या के आयोजन पर 75 से अधिक उम्र के बुजुर्गों ने भी रैंप वॉक किया और हाथों में तख्ती लेकर बुजुर्गों रैंप पर चलते हुए नजर आए। अधीर भगवनानी और जया भगवानानी के रैंप वॉक काफी आकर्षक का केंद्र रहा है।

रायपुर की प्रियंका मिश्रा सात समंदर पार कर लंदन से मतदान करने के लिए रायपुर पहुंची है। उन्होंने स्वीप संध्या के आयोजन पर हाथ में ट्रॉली बैग लेकर विदेशी लुक में मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए रैंप वॉक की।

 उनका रैंप वॉक काफी लोगों ने सराहा।

तीन पीढिय़ों का रैंपवाक आकर्षण का केंद्र

मतदाता जागरूकता के लिए तीन पी?ियों ने रैंपवॉक कर मतदान का संदेश दिया। दादा-दादी, बेटा-बहु, पोता-पोती ने हाथों में मतदाता जागरूकता की तख्ती लेकर मतदान का संदेश दिया। साथ ही महिलाएं, बुजुर्ग, ट्रांसजेडर, दिव्यांग हर वर्ग के लोगों ने रैंप वॉक के जरिए मतदान का संदेश दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news