रायपुर

सदर, मालवीय रोड में नए प्रयोग का विरोध शुरू
26-Apr-2024 9:00 PM
सदर, मालवीय रोड में नए प्रयोग का विरोध शुरू

सराफा कारोबारियों को मंजूर नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 अप्रैल। सदर बाजार और मालवीय रोड में चारपहिया वाहनों पर बैन को लेकर  निगम के प्लान का विरोध शुरू हो गया है । सदर के सराफा कारोबारियों ने सांसद एवं अध्यक्ष स्मार्ट सिटी  कंपनी सुनील सोनी  को पत्र सौंपा है ।रायपुर  सराफा एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने  कहा है कि

रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के एमडी और निगमायुक्त अविनाश मिश्रा ने एक बैठक में बैन की  यह कार्य योजना बनाई है।  पूर्व में भी इस प्रकार के कई प्रयोग किए गए किंतु वह असफल हुए यह शहर प्रयोगधर्मी अधिकारियों का अड्डा बन गया है पूर्व में पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि सदर बाजार नो पार्किंग जोन घोषित किया गया।और यह व्यवस्था आज तक निरंतर जारी है। किंतु यातायात पुलिस की व्यवस्था के अभाव में यह व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।  मालवीय रोड एवं सदर बाजार शहर का हृदय स्थल एवं व्यवसायिक हृदय स्थल है इस प्रकार के प्रयोग से आम जनता , व्यापारियों  एवं अन्य सभी वर्ग को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

पूर्व में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त बैठक में यह भी निर्णय लिया गया था कि जय स्तंभ के सराउंडिंग क्षेत्र जो की व्यावसायिक क्षेत्र है इसमें सभी प्रकार के राजनीतिक धार्मिक सामाजिक जुलूसों पर प्रतिबंध रहेगा किंतु कुछ समय से इसकी अनदेखी की जारी है एवं प्रशासन द्वारा भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

रायपुर जैसे बड़े शहर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को अपने निजी वाहनों में मुख्य बाजार आना ही पड़ता है अत: हमारा आपसे विनम्र अनुरोध है कि शहर के हृदय स्थल की व्यावसायिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के किसी भी प्रकार के निर्णय या विचार को लागू किया जाना पूर्णत: अनुचित है हम इस प्रकार के विचार का पुरजोर विरोध करते हैं। और इस प्रकार के किसी भी निर्णय को रोका जाए। मालू ने  यह पत्र महापौर, कलेक्टर ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी भेजा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news