रायपुर

एबीएस की महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव
07-Aug-2023 7:20 PM
एबीएस की महिलाओं ने मनाया सावन उत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अगस्त। आंध्र ब्राह्मण समाज (एबीएस) के लेडीज विंग छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा सावन मिलन उत्सव स्वदेशी भवन, शांति नगर, रायपुर में धूमधाम और हर्षोल्लास से  मनाया गया। जिसमे रायपुर और भिलाई की करीब 100 महिलाओं ने भाग लिया।

इसमें गीत संगीत और गेम्स के कार्यक्रम रखे गए। जिसमे आंध्र ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया।

आजकल परंपराएं और त्योहार में  लोगो की रुचि कम होती जा रही है अत: परंपराओं और त्यौहारो में लोगो को जोडऩे हेतु हर वर्ष ्रक्चस् लेडीज विंग विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते आ रहे है ।

सावन मिलन उत्सव खेल, सावन के गीत-संगीत और सावन के झूलों से मनाया गया यह कार्यक्रम दोपहर से शुरू होकर देर शाम तक चलता रहा।

मंच संचालन, अंताक्षरी, विभिन्न क्विज और गेम्स को श्रीमती रामलक्ष्मी, श्रीमती उषा राव,   श्रीमती श्रीदेवी, श्रीमती साई शिरिषा, श्रीमती ष्टद्ध शिरिषा, श्रीमती शांता द्वारा कराया गया और सावन मास और उत्सव की जानकारी हिंदी और तेलुगु भाषा में दी गई। प्रकृति और पर्यावरण संरक्षण के संदेश देते हुवे पेड़ पौधों का वितरण किया गया ।

इस अवसर विशिष्ट अतिथि में वल्र्ड ब्राह्मण फेडरेशन की महिलाये, चरोदा भिलाई आंध्र ब्राह्मण लेडीज विंग और तेलुगु अभ्युदय समाज की महिला विंग की महिलाएं उपस्थित रहीं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news