रायपुर

दादाबाड़ी में 21 दिवसीय इक्तिसा जाप शुरू मूर्ति व कलश अखंड ज्योत स्थापना
07-Aug-2023 7:21 PM
दादाबाड़ी में 21 दिवसीय इक्तिसा जाप शुरू मूर्ति व कलश अखंड ज्योत स्थापना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अगस्त। खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणि प्रभ सूरीश्वर द्वारा प्रतिष्ठित चमत्कारी जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी भैरव सोसायटी में सोमवार 7 अगस्त से 27 अगस्त  तक 21 दिवसीय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप आरम्भ हो गया है । यह जाप प्रतिदिन रात्रि 8  से 9 बजे तक संगीतमय दादागुरुदेव का इक्तिसा जाप होगा।

आज सुबह 9 बजे दादागुरुदेव की मूर्ति, कुम्भ कलश व अखण्ड दीपक की स्थापना भी की गई। चमत्कारी दादागुरुदेव की मूर्ति व कुम्भ कलश स्थापना के लाभार्थी वर्तिका वर्द्धमान वैभव चोपड़ा परिवार, अखण्ड ज्योत का लाभ अनमोल जी दर्श कुमार जैन परिवार ने लिया है। 21 दिवसीय दादागुरुदेव इक्तिसा जाप हेतु मूर्ति स्थापना का विधान श्री विमल जी गोलछा द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा। दादागुरुदेव इक्तिसा जाप श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट व दादागुरुदेव इक्तिसा जाप व्यवस्था समिति द्वारा आयोजित किया गया है ।

ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि चमत्कारी  जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी में प्रतिदिन इक्तिसा जाप पश्चात लक्की ड्रा द्वारा तीन श्रद्धालुओं को पुरस्कार दिये जाएंंगे व एक श्रद्धालु को चांदी का सिक्का प्रदान किया जाएगा। इक्तिसा जाप में खरतरगच्छ महिला परिषद ,  विमल महिला मण्डल, सीमंधर महिला मंडल की विशेष सहभागिता रहेगी ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news