रायपुर

विश्व आदिवासी दिवस पर सीएम को आमंत्रण, जगदलपुर में आयोजन
07-Aug-2023 7:22 PM
विश्व आदिवासी दिवस पर सीएम को आमंत्रण, जगदलपुर में आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अगस्त। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने आगामी 9 अगस्त को जगदलपुर में आयोजित हो रहे विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष व विधायक लखेश्वर बघेल, विधायक राजमन बेंजाम, बलराम मौर्य सहित सर्व आदिवासी समाज से बाबूलाल बघेल, मंधर नाथ, गोविंदराम नायक, त्रिलोचन नागेश, पीतांबर बघेल, उमेश कश्यप, जयमन मौर्य, देवदास कश्यप, अमन मंडावी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

कांग्रेस मनायेगी आदिवासी गौरव दिवस

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 9 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, राजीव भवन, रायपुर में प्रात: 11 बजे आयोजित राज्यस्तरीय-आदिवासी गौरव महासभा, बौद्धिक मंच का आयोजन किया जायेगा। 

कार्यक्रम में प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, उप-मुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, कमेटी सचिव एवं प्रभारीद्वय डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरीशंकर उल्का, सह-प्रभारी विजय जांगीड़, प्रदेश के मंत्री एवं वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

 इसके साथ ही सभी जिला एवं ब्लाक मुख्यालयों में भी कांग्रेस द्वारा 9 अगस्त क्रांति दिवस तथा आदिवासी गौरव पर्व का आयोजन किया जायेगा जिसमें कांग्रेस के सभी मोर्चा प्रकोष्ठ एवं  विभाग के पदाधिकारी एवं कांग्रेसजन शामिल होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news