रायपुर

दादाबाड़ी में 21 दिवसीय इकतीसा शुरू, दादा गुरुदेव की प्रतिमा हुई स्थापित
07-Aug-2023 8:31 PM
दादाबाड़ी में 21 दिवसीय इकतीसा शुरू, दादा गुरुदेव की प्रतिमा हुई स्थापित

रायपुर, 7 अगस्त। एमजी रोड स्थित जैन दादाबाड़ी में साध्वी शुभंकरा श्रीजी के सानिध्य में 21 दिवसीय दादागुरूदेव इकतीसा 7 अगस्त, सोमवार से हुआ। इकतीसा 27 अगस्त तक प्रतिदिन रात्रि 8.15 से 9.15 बजे तक चलेगी। इकतीसा के संयोजक नरेश बुरड़, सह-संयोजक  अमित मूणोत और आयोजक एसपीजी ग्रुप, रायपुर है। मनोहरमय चातुर्मास समिति के अध्यक्ष सुशील कोचर एवं महासचिव नवीन भंसाली ने बताया कि विधि-विधान से गुरूदेव की प्रतिमा को विराजमान किया गया। इकतीसा के दौरान हर दिन 6 ड्रॉ निकाले जाएंगे। अनुष्ठान में भाग लेने  नरेश बुरड़, अमित मूणोत, मुकेश निम्माणी और अनिल दुग्गड से संपर्क किया जा सकता है।

श्री नवकार दरबार का हुआ आगाज
 दादाबाड़ी में 27वें श्री नवकार दरबार का भव्य आगाज हो चुका है। मनोहरमय चातुर्मास 2023 की श्रृंखला में सोमवार को परमात्मा का 18 अभिषेक एवं श्री नवकार दरबार में प्रभु पार्श्वनाथ की स्थापना और अट्ठारह अभिषेक हुआ। साथ ही रविवार से 68 दिवसीय नवकार जाप प्रारंभ होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news