रायपुर

पोस्टिंग घोटाला, एक और डीईओ सस्पेंड
08-Aug-2023 3:24 PM
पोस्टिंग घोटाला, एक  और डीईओ सस्पेंड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अगस्त।
स्कूल शिक्षा में पदोन्नति और पोस्टिंग घोटाले में आज एक और अधिकारी को निलंबित किया गया । गरियाबंद के प्रभारी डीईओडीएस चौहान भी निलंबित किए गए। उनके खिलाफ कलेक्टर द्वारा गठित समिति ने जांच कर रिपोर्ट दी थी। कलेक्टर की इस रिपोर्ट के आधार पर स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आर पी वर्मा ने चौहान के निलंबन कि आदेश जारी किया।

आदेश में कहा है कि एकल शिक्षकीय स्कूल के शिक्षकों की अन्यत्र पोस्टिंग के चलते ऐसे सभी स्कूल शिक्षक विहीन हो गए । 9 वर्ष से अनुपस्थित शिक्षक की नियम विरूद्ध ज्वाइनिंग,और निलंबित शिक्षक को बहाल कर पोस्टिंग देने रूपए लेनदेन के आरोप सिध्द पाए गए। चौहान जेडी कार्यालय रायपुर अटैच किए गए हैं।

यहां बता दे कि पिछले दिनों दैनिक छत्तीसगढ़ से चर्चा मेंं शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा  था कि कलेक्टरों से रिपोर्ट आने पर कुछ और निलंबित होंगे,और एफआईआर कराई जाएगी। इससे पहले चौबे ने तीन जेडी समेत दर्जन भर अधिकारी कर्मचारी पिछले सप्ताह निलंबित किया जा चुका था।

इनमें बिलासपुर के जेडी एसके प्रसाद, सरगुजा के हेमंत उपाध्याय, एडिशनल डायरेक्टर डीएस धु्रव, सहायक संचालक शैल सिन्हा, उषाकिरण खलखो, बीईओ सीएस ध्रुव शामिल हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news