रायपुर

वीडियो में धमकी, दो हिस्ट्रीशीटर समेत चार पकड़े
08-Aug-2023 3:29 PM
वीडियो में धमकी, दो हिस्ट्रीशीटर समेत चार पकड़े

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अगस्त।
  डीडीनगर इलाके का  आदतन बदमाश  प्रथम दुबे उर्फ ओम भांचाकट्टा एवं गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया । कल उसने इलाके के एक  तालाब के पास कट्टा लेकर एक,दो लडक़ो को धमका रहा था।पुलिस में शिकायत करने की चुनौती देते सुना और दिखाई दे रहा। इसके वायरल वीडियो के जरिए पुलिस ने गिरफ्तार किया। 20 वर्षीय प्रथम दुबे उर्फ ओम भांचा आदतन अपराधी है और हत्या के प्रयास सहित अन्य मामलों में जेल जा चुका है।

सोमवार को वायरल वीडियो  की पड़ताल कर प्रथम दुबे  गोल चौक शिवालय के पास थाना डी डी नगर रायपुर हाल पता मोतीलाल नगर कोटा स्टेडियम के पीछे थाना सरस्वती नगर को डी डी नगर क्षेत्र में पकड़ा गया। इस दौरान प्रथम दुबे उर्फ ओम भांचा के पास रखे बैग की तलाशी लेने पर उसमें कट्टा एवं गांजा मिला। पुलिस ने प्रथम दुबे उर्फ ओम भांचा को गिरफ्तार  कर जब्त कर  आर्म्स एवं नारकोटिक्स  एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।

पंडरी पुलिस ने भी वीडियो के जरिए तीन पकड़े

पुराने विवाद को लेकर मारपीट करने वाले 3 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके मारपीट का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पतासाजी कर पकड़ा। सोमवार को थाना पंडरी इलाके के बी.पी. विहार कालोनी के पास यह  मारपीट की गई थी। इनके वायरल वीडियो की मदद से क्राइम ब्रांच और थाना पंडरी पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जा  आस-पास के लोगों से पूछताछ करते हुए वीडियो में दिख रहे व्यक्तियों की  की पहचान की। इनमें  अकाश साल्वे उफऱ् अक्कू उम्र 27 वर्ष निवासी गली न. 6 आकृति विहार अमलीडीह,।पप्पू साहू उफऱ् अब्दुला उम्र 23 वर्ष निवासी न्यू लक्ष्मी नगर मदरसा के पास मोवा, अजय पाल उफऱ् अज्जू पिता लखन पाल उम्र 21 वर्ष निवासी रामलीला चौक खम्हारडीह शामिल थे।  तीनों को पकडक़र  उनके पास से एक चाकू मिला।  पूछताछ करने पर उन लोगों ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट करना बताया। पंडरी पुलिस ने तीनों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट एवं प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही की  है। इनमें पप्पू साहू उफऱ् अब्दुल्ला थाना पंडरी का हिस्ट्रीशीटर है और  स्थायी वारंटी भी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news