सूरजपुर

हाथियों के संरक्षण के लिए सभी को मिलकर पहल करने की जरूरत-राजकुमारी
13-Aug-2023 8:21 PM
हाथियों के संरक्षण के लिए सभी को मिलकर पहल करने की जरूरत-राजकुमारी

   विश्व हाथी दिवस पर रमकोला स्थित हाथी रेस्क्यू सेंटर में हुआ विविध कार्यक्रम  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

प्रतापपुर,13 अगस्त। हाथी राहत एवं पुर्नवास केन्द्र, रमकोला में विश्व हाथी दिवस का आयोजन, किया गया। विश्व हाथी दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीणों,स्टाफ एवं विद्यार्थियों की जागरूकता रैली, निबंध प्रतियोगिता तथा स्पीच प्रतिस्पर्धा आयोजित हुई। 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा राजकुमारी शिवभजन मरावी ने कहा की हाथियों के संरक्षण के लिये सभी को मिलकर पहल करने की जरूरत है, हाथियों के लिये जंगल को बचाकर रखना होगा जिससे उनका अस्तित्व प्रकृति में बचा रहे। विशिष्ट अतिथि शिवभजन मरावी ने कहा कि हाथी अत्यंत शांत प्राणी होता है, परंतु मानव उसे उकसा कर उग्र बना देते है, हमें हाथियों को छेड़ कर उसे उकसाना नहीं चाहिये बल्कि बस्ती के आस पास हाथियों के आने पर शांत वातावरण रखना चाहिये।

कार्यक्रम की अध्यक्षा कर रहें फील्ड डायरेक्टर एलीफेंट रिजर्व एवं वनसंरक्षक वन्यप्राणी केआर बढ़ई ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों के सुमुचित प्रबंधन के लिये अनेक कार्य किये जा रहें है- जैसे बड़े जंगलों में रहवास विकास करने से हाथी अब बड़े जंगलों की ओर शिफ्ट होने लगे है, जिससे हाथी अधिक समय तक जंगलों के अंदर विचरण कर सकें, इस प्रयास से आबादी क्षेत्रों में हाथियों का प्रवेश करना कम होने लगा है। 

कार्यक्रम में उपस्थित उप निदेशक एलीफेंट रिजर्व सरगुजा श्रीनिवास तन्नेटी ने उपस्थित लोगों को प्रेरित करते हुये कहा की जंगली हाथी अत्यधिक बुद्धिमान प्राणी होता है वह मानव के प्रत्येक व्यवहार को समझने की कोशिस करता है, जंगली हाथियों के प्रबंधन के लिये विभिन्न प्रकार के नवाचार किये जा रहें है, हमारे द्वारा किये जा रहें प्रयासों से हाथियों के पक्ष में जन माहौल बन रहा है और लोगों की सोच में बदलाव आ रहा है।

गोंडवाना किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कवल साय सरुता ने कहा कि हाथियों को सुख-समृद्धि का प्रतीक मानकर हम उसकी आराधना करते आ रहे हैं। ग्रामीणों में हाथियों के प्रति सोच में परिवर्तन हुआ है। लोग अब हाथियों के साथ जीने की कला सीख रहे हैं। 
हाथियों के व्यवहार और सुरक्षा के उपाय को लेकर लोग जागरूक हो रहे हैं। इससे जन-धन की हानि पहले की अपेक्षा अब कम हो रही है। हाथी प्रभावित क्षेत्र के जन प्रतिनिधि, ग्रामीण, शिक्षक व विद्यार्थी मिलकर जंगली हाथियों के प्रबंधन में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

कार्यक्रम में अन्य वक्ताओं ने भी हाथियों से सम्बंधित अपनी महत्वपूर्ण बातें रखी।
कार्यक्रम में वन संरक्षक वन्य प्राणी के आर बढ़ई संचालक गुरुघासीदास नेशनल पार्क सौरभ सिंह, प्रभात दुबे एवं अमलेंदु मिश्रा ने हाथियों के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान किया।

विश्व हाथी दिवस के अवसर पर आज हाथी राहत एवं पुर्नवास केंन्द्र रमकोला में कैम्प के हाथियों को आकर्षक रूप से सजाकर उनकी पूजा की गयी एवं  में हाथियों को रुचिकर भोजन कराया गया। कार्यक्रम का संचालन अधीक्षक तमोर पिंगला बी.एस. भगत ने किया।

उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रिका कुशवाहा, अधीक्षक बादलखोल अभ्यारण्य विजय भूषण केरकेट्टा, पशु चिकित्सक अजीत पाण्डेय, आईटी सेल विधानसभा अध्यक्ष हरि कुशवाहा, कुंदन मिश्रा, मयंक जायसवाल, लालू खान, गेम रेंज पिंगला रेंजर अजय सोनी, गेम रेंज तमोर रेंजर कमलेश राय, सरपंच रमकोला देवचंद सिंह, कंवलसाय सरुता, कामेश्वर गिरी सहित भारी संख्या ग्रामीण, बच्चे एवं विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news