सूरजपुर

एसईसीएल बिश्रामपुर के रीजनल स्टोर में चोरी करने वाले 6 गिरफ्तार
18-Aug-2023 8:29 PM
एसईसीएल बिश्रामपुर के रीजनल स्टोर  में चोरी करने वाले 6 गिरफ्तार

10 लाख का सामान बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,18 अगस्त।
एसईसीएल बिश्रामपुर के रीजनल स्टोर में पिछले सप्ताह 14 लाख की चोरी में पुलिस ने आज 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से करीब 10 लाख रुपए की चोरी गए 70 एमएम के केबल तार तथा चोरी में प्रयोग किए गए अशोक लीलैंड पिकअप स्कूटी बाइक सहित चोरी में प्रयोग हुए विभिन्न औजार को जब्त किया है। करीब आधा दर्जन  आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

चोरी के आरोपियों को पकड़े जाने की जानकारी आज बिश्रामपुर थाना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व नगर पुलिस अधीक्षक एसएस पैकरा ने पत्रकारों को दी।

उन्होंने बताया कि 11 अगस्त की रात्रि में रीजनल वर्कशॉप के दीवार पार कर दर्जनभर लोगों ने सुरक्षा में तैनात सुरक्षा प्रहरियों को धमकाते हुए 70एमएम पावर केबल 2 बंडल तथा स्टोर रूम से 3 बंडल पावर केबल जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए थी, उसे वाहनों में भरकर ले भागे। चोरी की शिकायत एसईसीएल के सुरक्षा विभाग के द्वारा विश्रामपुर थाने में की गई। 

आरोपियों एवं चोरी के सामानों की पतासाजी के लिए पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई कल्याण ऐलसेला के द्वारा टीम गठित की गई। 

पुलिस ने अब तक 6 लोगों को पकड़ा है जिसमें शंकर मानिकपुरी  माइन्स कॉलोनी झोपड़पट्टी से घटना में प्रयुक्त हेक्सा ब्लेड एक लोहे की तलवार तथा चोरी के केबल का एक टुकड़ा आरोपी दिलीप सिंह  निवासी - कॉलोनी से घटना में प्रयुक्त हेक्सा ब्लेड एक स्कूटी क्रमांक सीजी 29 ए 91 27 कॉपर केवल का एक टुकड़ा आरोपी ईश्वर चंद निवासी पौड़ी के पास से हेक्सा ब्लेड एक  पीले रंग का लोहे का पाइप आरोपी जसपाल सिंह उर्फ बादल सिंह  शिवनंदनपुर से घटना में प्रयोग किया गया अशोक लीलैंड बड़ा दोस्त तथा कॉपर केबल व आरोपी प्रमोद मंडल माइन्स कॉलोनी से एकनाथ स्टील का तलवार तथा चोरी गए कॉपर केबल का एक टुकड़ा आरोपी रंगलाल रंग  पौड़ी के पास पटना में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल तथा देसी कट्टा लोहे का खराब हालत में केवल व अन्य औजार जिनकी कीमत करीब 1000000 रुपए हैं सभी 6 आरोपियों से पकड़ा गया है।  घटना में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग अभी फरार हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news