सूरजपुर

विद्यालयीन फुटबॉल स्पर्धा: डुमरिया ने बिश्रामपुर को 2-1 से हराया
18-Aug-2023 8:47 PM
विद्यालयीन फुटबॉल स्पर्धा: डुमरिया ने बिश्रामपुर को 2-1 से हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर,18 अगस्त।
विद्यालयीन स्तरीय प्रोत्साहन फुटबॉल प्रतियोगिता 2023 के फाइनल मैच में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुमरिया और डीएवी स्कूल बिश्रामपुरके मध्य खेला गया, जिसमें डुमरिया ने बिश्रामपुर को 2-1 से हराकर विजयी रहा। 

फाइनल मैच के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि अमित सक्सेना महाप्रबंधक बिश्रामपुर एसईसीएलद्वारा आसंदी से सफल आयोजन एवम खिलाडिय़ों की सराहना करते हुए खेल और खिलाडिय़ों के हरसंभव मदद एवम स्टेडियम ग्राउंड के जीर्णोद्धार सुविधा विस्तार की बात कही गई । टूर्नामेंट के समापन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक सूरजपुर आई.कल्याण ऐलसेला के द्वारा खिलाडिय़ों के कड़ी मेहनत से ही लक्ष्य की प्राप्ति  होती है ,पुलिस अधीक्षकद्वारा ऑनलाइन या फिजिकली सभी तरह के नशे से दूर रहने की बात भी की गई  विशिष्ट अतिथि  श्रीमती विमला देवीसरपंच शिवनंदनपुरबल्लू अग्रवालअतिविशिष्ट  अतिथि नरेंद्र जैन,अशोक गुप्ता, जानू बग्गा, विनय पाण्डेय,विशाल स्वाई, विक्की सिंह,जाकेश राजवाड़े, बलिदर राजवाड़े मंचाशीन थे। 

पुलिस अधीक्षक एवम मंचस्थ अतिथियों द्वारा विजेता टीम और उपविजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी एवं ड्रेश किट  पुरस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर द्वारा टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी 12 टीमों को कुल 14000 रुपये  प्रोत्साहन स्वरूप नगद पुरस्कृत किया गया।  आयोजन समिति प्रमुख राजेश जैन द्वारा कहा गया कि टूर्नामेंट होने से शारीरिक और मानसिक दोनों का विकास होता है एवम प्रतिभाये उभर के आती है । 

टूर्नामेंट में सभी के सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।पुलिस अधीक्षक सहित मंचासीन अतिथियों द्वारा विश्रामपुर सहित सूरजपुर जिले के वरिष्ठ फुटबॉल खिलाडिय़ों को सम्मानित किया गया। जिसमें रामबहादुर लामा, बक्शीश सिंह, सुनील मिंज, अशोक स्वाई, संजय भाई लाल, नित्यानंद स्वाई, जयनंदन टोप्पो, शरद लंका,जिंदी पाजी, काके, पिया, सिराजुद्दीन शामिल हैं टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया। जिसमें डुमरिया, डीएवी बिश्रामपुर, एडी जुबली भटगांव, कंदरई, डेडरी, जयनगर, राजकुमार,लटोरी,केतका, अजबनगर,आत्मानंद जयनगर शामिल थी। 

बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार महेश राजवाड़े जयनगर, बेस्ट गोलकीपर किशन डुमरिया,बेस्ट डिफेंस खिलाड़ी सत्येंद्र डुमरिया, बेस्ट स्कोरर लकी राजवाड़े,प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट सज्जू डीएवी विश्रामपुर,मैन ऑफ द मैच अर्जुन डुमरिया,बेस्ट प्लेयर फेयर ऑफ द टूर्नामेंट आत्मानंद विश्रामपुर रही एवम बालिकाओं को भी फुटबॉल के प्रति प्रोत्साहन हेतु हर्राटिकरा एवं प्रेमनगर के मध्य  शो मैच खेला गया, जिसमें पेनल्टी शूटआउट में हर्राटिकरा विजेता रही। 

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मुख्यरूप से सुरेशन स्वाई,राजेश जैन, शशी नान्हू,सजी उमर,भुवन रजक,आयुष,प्रकाश कुर्रे, चंद्रमा गिरी सहित मैच रेफरी सुरेश,रुपेश, लव,श्याम पैकरा,सदन राजवाड़े,सनातन, रोहित प्रमुख रूप से थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news