सूरजपुर

प्रथम चरण का एफएलएन प्रशिक्षण, तीन संकुलों के शिक्षकों ने लिया भाग
19-Aug-2023 10:02 PM
प्रथम चरण का एफएलएन प्रशिक्षण, तीन संकुलों के शिक्षकों ने लिया भाग

लखनपुर,19 अगस्त। विकासखंड शिक्षा अधिकारी  सूरज प्रताप सिंह के द्वारा एफएलएन प्रशिक्षण का प्रथम चरण 16 से 18 अगस्त तक संकुल स्तरीय एफएलएन का प्रशिक्षण दिया गया, जहां पर तीन संकुल को मिलाकर एक केंद्र बनाया गया और वहां मास्टर ट्रेनर के द्वारा एफएलएन का प्रशिक्षण दिया गया। इसी क्रम में संकुल गुमगरा कला, गुमगरा खुर्द एवं गणेशपुर के प्राथमिक शाला के शिक्षकों को संकुल केंद्र गुमगरा कला में एफएलएन का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान नवा जतन, कोर्स मॉडल, असाइनमेंट, खिलौना आधारित प्रशिक्षण का आयोजन संकुल स्तरीय किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम  संकुल प्रभारी श्यामलाल महंत एवं संकुल समन्वयक  विनोद कुमार गुप्ता के निर्देश अनुसार किया गया जहां मास्टर ट्रेनर भागीरथी कुमार अजय, संजीव कुमार पटेल एवं संध्या पैकरा के द्वारा एफ एल एन के सभी गतिविधि को बताते हुए सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया और इसका उपयोग आप अपने संस्था के बच्चों पर करने की बात कही गई, ताकि उसका उज्जवल भविष्य और आगे बढ़ सके।

इस प्रकार 18 अगस्त को प्रशिक्षण का समापन हुआ, जिसमें  तीनों संकुल क्षेत्र के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news