सूरजपुर

सूरजपुर छठ घाट से जमड़ी मंदिर तक भव्य कांवड़ व कलश यात्रा निकली
21-Aug-2023 9:22 PM
सूरजपुर छठ घाट से जमड़ी मंदिर तक भव्य कांवड़ व कलश यात्रा निकली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 21 अगस्त।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी जमडी स्थित शिव मंदिर में भक्त मंडल द्वारा सूरजपुर छठ घाट से जमडी मंदिर तक भव्य कांवड़ व कलश यात्रा निकली। जिसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरुष शामिल हुए। 

रविवार सुबह छठ घाट की आरती के बाद कांवड़ व कलश यात्रा की शुरुआत हुई, जिसमें केसरिया साड़ी पहने महिलाएं व बच्चियों अपने सिर पर कलश रख शामिल हुईं, वहीं, पुरुष अपने कंधे पर जल भरकर कांवड़ हाथ में लिए शामिल हुए। 

यात्रा छठ घाट से शुरु होकर सूरजपुर मेन रोड, भैयाथान रोड, महगवा चौक, पर्री, बसदई, भैयाथान चौराहा, प्रमुख मार्गों से होते हुए सीधे जमडी स्थित शिव मंदिर पहुंची। जहां यात्रा में शामिल महिला पुरुषों ने जल से बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। यात्रा में आकर्षक झांकियों के साथ भजन मंडली भी शामिल हुई। यात्रा में शिवभक्त डीजे की धुन पर थिरकते हुए चल रहे थे। उक्त आयोजन मां दुर्गे स्वाभिमान युवा कल्याण समिति सूरजपुर भक्त मंडल द्वारा पिछले 14 वर्षों से किया जा रहा है।

देवगढ़ के बाद जमडी में सबसे लंबी कांवड़ यात्रा
हाल ही में देवगढ़ के बाद जमडी में सबसे लंबी कांवड़ यात्रा मां दुर्गे स्वाभिमान युवा कल्याण समिति द्वारा 25 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा निकाली गई। जिसमें लगभग 5 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का दावा किया गया। ऐसी ही कांवड़ व कलश यात्रा देवगढ़ मंदिर से करीब 30 किलोमीटर लंबी कांवड़ यात्रा निकाली गई थी। जिसमें लगभग 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की बात की जा रही है। जमड़ी कांवड़ व कलश यात्रा इतनी लंबी थी कि यात्रा का पहला छोर छठ घाट और दूसरा छोर जमडी मंदिर में था। समिति के सदस्यों द्वारा उक्त कांवड़ यात्रा की तैयारी दो माह पहले से ही की जा रही थी। 

यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों पर विभिन्न धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों द्वारा भव्य स्वागत किया है। यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए।

पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों ने कांवर यात्रियों को कराया जलपान
छठ घाट सूरजपुर से जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए कांवर यात्रि जब पंचमुखी हनुमान मंदिर ग्राम पर्री पहुंचे तो पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों ने पटाखा फोडकर कावड़ यात्रियों का जोरदार स्वागत करते हुए जलपान की व्यवस्था कराया। जिसमें पत्रकार राकेश जायसवाल, रमेश गिरी, भोला साहू, हरीश देवांगन, छतर सिंह पटेल, राहुल राजवाड़े, श्यामलाल केवट, बजरंग राजवाड़े, शिवराज सोनी,हिमाचल राजवाड़े, राज राजवाड़े, चिंटू, लंकेश व पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news