सूरजपुर

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, आरोपी बेटा व पति गिरफ्तार
22-Aug-2023 7:55 PM
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, आरोपी बेटा व पति गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भैयाथान, 22 अगस्त। अंधे कत्ल का झिलमिली पुलिस ने पर्दाफाश कर आरोपी बेटा व पति को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार ग्राम दवनसरा निवासी गोंदेल पति परदेशी पैंकरा की मृत्यु 15.07.23 को इलाज के दौरान सिम्स अस्पताल बिलासपुर में होने पर बिना नंबरी मर्ग डायरी थाना झिलमिली को प्राप्त होने पर मर्ग क्र. 52/23 कायम कर जांच की गई। अस्पताल में हुए पंचनामा कार्यवाही के दौरान परदेशी पैंकरा ने अपनी पत्नी गोंदेल की मृत्यु दिनांक 14.07.23 को घर के बाड़ी में कुआं से पानी निकालते समय कुआं अंदर गिरने से चोट आने के कारण उपचार दौरान फौत होना बताया। पी.एम. रिपोर्ट के अध्ययन एवं गवाहों के कथनों पर पाया गया कि मृतिका की मृत्यु प्रथम दृष्टया मारपीट कर चोट पहुंचाने से इलाज दौरान मृत्यु होना पाए जाने पर मामला धारा 302 भादसं. के तहत अपराध घटित होने पर अपराध क्र. 102/23 धारा 302, 201 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर  आई कल्याण एलिसेला ने प्रकरण का जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। थाना झिलमिली पुलिस ने विवेचना के दौरान गवाहों व परिजनों का बारीकी से कथन लेने पर विरोधाभाष होने पर मृतिका का पुत्र राजकुमार पैंकरा व पति परदेशी पैंकरा के विरूद्ध शंका जाहिर होने पर कड़ाई से पूछताछ की गई।

मृतिका के पुत्र ने बताया कि 14 जुलाई को मोटर सायकल में पेट्रोल डलवाने के लिए मां गोंदेल से पैसा मांगने पर नहीं दी, जिससे गुस्से में आकर लकड़ी से सिर में मार तो मां बेहोश हो गई तो उसे घर के बाहर ले जाकर लेटा दिया। पिता परदेशी पैंकरा के आने और पूछने पर घटना को बताया, तब उसने कहा कि किसी को मत बताना, कहना कि मां कुआं में गिर गई थी, बड़े लडक़े और गांव वालों को बुलाकर इलाज के लिए लेकर गए।

आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाजरब जब्त कर आरोपी परदेशी पैंकरा (52 वर्ष) व राजकुमार पैंकरा (21) ग्राम दवनसरा, थाना झिलमिली को गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news