सूरजपुर

नए टीआई ने राजपुर से जुड़ी समस्याओं पर ली बैठक
22-Aug-2023 10:17 PM
नए टीआई ने राजपुर से जुड़ी समस्याओं पर ली बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 22 अगस्त। नगर के गणमान्य नागरिकों व्यापारियों और नगर पंचायत के पार्षदों एव एल्डरमैन के साथ नव पदस्थ थाना प्रभारी राजपुर रमाकांत साहू ने राजपुर से जुड़ी समस्याओं को लेकर बैठक की। बैठक में विभिन्न मुद्दों एवं आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने, नगर की सुरक्षा व्यवस्था इत्यादि को लेकर आपस में चर्चा की गई।

    बैठक के दौरान कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई,जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने नगर नगर की सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा सुदृढ़ करने हेतु नगर पंचायत को सीसीटीवी कैमरे से लैस करना  जिसमें सभी पार्षद गणों एवं एल्डरमानों की सहमति मिली और सहयोग से जल्दी ही उक्त काम को करने में सहमति दी गई। राष्ट्रीय राजमार्ग एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में हो रहे रोड एक्सीडेंट को ध्यान में रखते हुए वाहनों की गति में लगाम लगानेएवं नाबालिग बच्चों के द्वारा वाहन चलाने पर कार्यवाही करने हेतु सुझाव दिया गया। नगर की साफ-सफाई एवं लाइट की समुचित व्यवस्था कराने हेतु नगर पंचायत से सीएमओ को अवगत कराया गया।

इसी क्रम में नगर वासियों ने बीच-बीच में स्कूलों एवं कॉलेज में बाजारों में जाकर हो रहे साइबर ठगी के संबंध में लोगों को जागरूक करने हेतु अभियान चला कर जागरूक करने हेतु सुझाव दिए। जिस पर थाना प्रभारी राजपुर ने अपनी सहमति जताई।

बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी राजपुर रमाकांत साहू नगर पंचायत के अधिकारी कर्मचारी एवं राजेन्द्र तिवारी,सुनील सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रसाद उपाध्यक्ष जय गोपाल अग्रवाल एल्डरमेन राजीव गुप्ता, मनोज अग्रवाल लाल साय मिंज सुरेश सोनी, सत्येंद्र पांडे पूरन चंद जयसवाल विश्वास गुप्ता, सुधीर अम्बष्ट संजय सिंह प्रवीण अग्रवाल, मनोज बंसल,अनिल तिवारी सहित अन्य नागरिकगण एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news