सूरजपुर

जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में सावन उत्सव, ममता सावन सुंदरी बनीं
22-Aug-2023 10:18 PM
जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में सावन उत्सव, ममता सावन सुंदरी बनीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 22 अगस्त। श्री श्री जगन्नाथ सेवा समिति के सुभद्रा महिला मंडल द्वारा प्रथम बार हरियाली तीज पर जगन्नाथ मंदिर प्रांगण में सावन उत्सव आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सुष्मिता साहू एवं चित्रावती मिश्रा उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रभु जगन्नाथ जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया गया। जिसमें महिलाओं द्वारा गायन, नृत्य, नाटक तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं सहित विभिन्न पारंपरिक वेशभूषा धारण कर सुसज्जित होकर रैंप वॉक का आयोजन किया गया। वहीं इस अवसर पर सुभद्रा महिला मंडल द्वारा समाज के बुजुर्ग मातृशक्ति  क्रमश बसंती त्रिपाठी, चंपा प्रधान, भानु देवी स्वाई का पुष्पगुच्छ-श्रीफल से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम पश्चात कार्यक्रम की मुख्य अतिथियों के द्वारा सावन सुंदरी का चयन करते हुए समाज की ममता यादव को क्राउन पहनाकर सावन सुंदरी चयन किया गया एवं अन्य सभी महिलाओं को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

मंच का संचालन सचिव अनुराधा प्रधान ने किया। आभार प्रदर्शन सुष्मिता साहू द्वारा किया गया। इस दौरान अध्यक्ष दीप्ति स्वाई ने कहा कि महिलाएं न केवल घर संभालती हैं, बल्कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रही है और इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन से महिलाओं का मनोबल तो बढ़ता ही है, साथ ही उनके भीतर के कलाकार एवं प्रतिभाओं को सामने लाता है।

इस अवसर पर सुभद्रा महिला मंडल अध्यक्ष दीप्ति स्वाई,कोषाध्यक्ष गीतांजलि स्वाई,सचिव अनुराधा प्रधान, वर्षा नायक, ज्योति कौर, पिंकी प्रधान, लक्ष्मी नायक, प्रियंका देवरी, मिनी साहू, ममता सेठी, सुज्ञानी साहू, नीलाद्री साहू, नर्मदा, प्रभा से निर्णायक रिता त्रिपाठी संगीता पंडा, सविता स्वाई, टूकुनी स्वाई, आरती स्वाई, मंजू स्वाई, लीलावती स्वाई, स्निगधा स्वाई आदि शामिल रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news