सूरजपुर

श्रीमद् भागवत कथा रसों उत्सव की तैयारियां जोरों पर
23-Aug-2023 9:00 PM
श्रीमद् भागवत कथा रसों उत्सव की तैयारियां जोरों पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिश्रामपुर, 23 अगस्त। रंगमंच मैदान सूरजपुर में श्रीमद् भागवत कथा रसों उत्सव की तैयारियां जोरों से प्रारंभ हो गई है। गोयल खरकिया परिवार सूरजपुर अंबिकापुर रायगढ़ तथा रायपुर के द्वारा पित्र मोक्षा गया जी श्राद्ध के नियमित भागवत कथा का आयोजन किया गया है, जिसमें 8 सितंबर को मंगल कलश यात्रा श्री राम मंदिर से रंगमंच मैदान के लिए निकलेगी। वहीं मध्यान्ह 3 बजे से कथा महत्तम प्रारंभ होगी।

दूसरे दिन 9 सितंबर को भीष्म पितामह चरित्र व कुंती चरित्र ,10 सितंबर को भगवान अवतार 11 को श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव 12 को गोवर्धन पूजा 13 को रुक्मणी विवाह 14 को सुदामा चरित्र के साथ 15 को हवन यज्ञ  वही 19 अक्टूबर को अग्रोहा भवन में भंडारे का भी आयोजन होगा।

 इस संबंध में जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजसेवी अनिल गोयल ने बताया कि कुलदेवी देवसर माता की कृपा और पितृ देवताओं के आशीर्वाद से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का पुनीत आयोजन किया गया है जिसमें वृंदावन रसिक भागवत पीठाधीश्वर आचार्य देशमुख वशिष्ठ महाराज व्यासपीठ पर विराजित होकर संगीत में अमृत कथा का रसा पान कराएंगे।

आयोजक गोयल परिवार ने कथा प्रसंग में सभी से उपस्थित होकर पुण्य का भागीदार बनने की अपील करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर संगीत में श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण का लाभ लेवे। उल्लेखनीय है कि आचार्य वशिष्ठ महाराज अपने भजनों और अमृतवाणी को लेकर विख्यात कथावाचक में से एक हैं।  आयोजन की तैयारियों को लेकर मुरारी लाल अग्रवाल सुरेश गोयल अनिल गोयल राजेश गोयल सुभाष गोयल संजय गोयल मुकेश गोयल राकेश गोयल पंकज गोयल प्रसून गोयल पीयूष गोयल  आयुष गोयल हिमांशु गोयल एकांश गोयल स्वप्निल गोयल आशु गोयल माही गोयल सहित गोयल खरकिया परिवार आयोजन की तैयारियों में जुटा हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news